/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/congress-jairam-ramesh-2025-07-19-12-24-27.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |सोमवार, 21 जुलाई यानी आज से 18वीं लोक सभा का पांचवां सत्र (मानसून सत्र) प्रारंभ हो रहा है। सभी नेताओं के संसद के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच नेताओं की बयानबाजी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी पर निशाना साधा है। बता दें,सरकार इस मानसून सत्र में 8 नए और 9 लंबित विधेयक पेश करने की योजना में है। वहीं विपक्षी दल के नेता पीएम मोदी से कई मुद्दों पर जबाव मांग सकते हैं।
Very shortly the nattily dressed Prime Minister will give his usual Desh ke Naam Sandesh through the media outside the Parliament Building before the commencement of the Monsoon Session of Parliament. This will be full of his usual platitudes and hypocrisy.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 21, 2025
Prime Minister Modi…
संबोधन पाखंड से भरा होगा
दरअसल, आज पीएम मोदी मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक पहले लोकसभा के बाहर से देश की मीडिया और जनता को संबोधित करेंगे। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इसी को मुद्दा बनाते हुए उनपर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी का ये संबोधन पाखंड से भरा होगा। वहीं भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "कल संसदीय कार्य मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वो(विपक्ष) जिस पर चर्चा चाहते हैं, हम तैयार हैं। किस विषय पर क्या बोलना है और किसको बोलना है, वो सरकार तय करती है। लोकसभा का काम है अच्छे से चर्चा कराना और बिल पास कराना।"
कुछ ही देर में सज-धज कर प्रधानमंत्री संसद भवन के बाहर अपने चिर-परिचित अंदाज़ में मीडिया के सामने देश के नाम अपना संदेश देंगे -हर बार की तरह, इस बार भी वही घिसी-पिटी, खोखली बातें दोहराई जाएंगी।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 21, 2025
प्रधानमंत्री मोदी संसद में बहुत, बहुत, बहुत कम दिखाई देते हैं। वे साल में केवल एक बार,…
मणिपुर के लोगों के लिए निराशा
जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- बहुत जल्द ही सजे-धजे प्रधानमंत्री संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले संसद भवन के बाहर मीडिया के माध्यम से अपना चिर-परिचित "देश के नाम संदेश" देंगे। यह उनकी चिर-परिचित बकवास और पाखंड से भरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी संसद में बहुत बहुत बहुत कम ही उपस्थित होते हैं। वह साल में एक बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हैं। लेकिन इस बार पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर-राष्ट्रपति ट्रंप के मुद्दे पर आखिरकार चर्चा के लिए उपस्थित होना देश के प्रति उनका कर्तव्य है। 48 घंटे बाद सुपर प्रीमियम फ़्रीक्वेंट फ़्लायर एक और विदेश यात्रा शुरू करेगा। मणिपुर के लोगों के लिए निराशा का एक और कारण होगा।
pm modi | Monsoon Session 2025