/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/befunky-collage-2025-09-21-17-58-37.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए 'न्यू जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स' की घोषणा की। उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि कल से जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत होगी। पीएम मोदी ने जीएसटीसुधारों को बजट उत्सव करार देते हुए इसे हर परिवार और कारोबारी वर्ग के लिए फायदेमंद बताया। पीएम मोदी ने अपने ये भाषण में पांच बड़ी बातें कीं।
1- कल से शुरू होगा जीएसटी बचत उत्सव
पीएम मोदी ने घोषणा की कि 22 सितंबर से पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होगा। इसका उद्देश्य आम लोगों की बचत बढ़ाना और कारोबार को और आसान बनाना है।
2- 99% चीजें 5% से कम जीएसटी स्लैब में
पीएम ने बताया कि अब देश की 99 प्रतिशत रोजमर्रा की चीजें 5% या उससे भी कम जीएसटी स्लैब में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि केवल 5% और 18% के स्लैब रहेंगे, जिससे सामान और सेवाएं सस्ती होंगी।
3- होटल व पर्यटन पर टैक्स कम, घूमना-फिरना होगा सस्ता
मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधारों से पर्यटन और होटल उद्योग को राहत मिलेगी। ज्यादातर होटलों पर टैक्स कम कर दिया गया है, जिससे घूमना-फिरना पहले से ज्यादा सस्ता हो जाएगा।
4- स्वदेशी पर जोर और MSME को फायदा
पीएम मोदी ने कहा कि गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं। उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधारों से छोटे और मध्यम उद्योगों (MSME) को बड़ा फायदा होगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को गति मिलेगी।
5- एक राष्ट्र, एक कर का सपना साकार
पीएम ने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू करना आजाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार था। इससे दर्जनों करों और टोल टैक्स के जाल से देश को मुक्ति मिली। अब नए जीएसटी सुधार समय की ज़रूरत के हिसाब से लागू किए जा रहे हैं, ताकि निवेश और कारोबार को और बढ़ावा मिल सके।
Impact of GST Reforms | Diwali GST Gift | pm modi speech
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)