/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/pm-modi-2025-07-21-10-50-22.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जहां वह करीब 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा बुनियादी ढांचे के विकास और यातायात सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे
पीएम का दौरा सुबह करीब 11 बजे बिहार के गया से शुरू होगा। यहां वह लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गईं विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी गया में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बिहार में ही गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का दौरा करेंगे और इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह पुल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और सड़क यातायात को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
दोपहर बाद पहुंचेगें पश्चिम बंगाल
दोपहर बाद प्रधानमंत्री का काफिला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचेगा। शाम करीब 4:15 बजे पीएम कोलकाता मेट्रो के नवनिर्मित खंडों पर मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और खुद जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर (एयरपोर्ट) तक मेट्रो की सवारी करेंगे। कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान भी वह एक जनसभा को संबोधित कर राज्य के नागरिकों से संवाद करेंगे। यह दौरा न सिर्फ पूर्वी भारत के दो बड़े राज्यों को नई सौगात देने वाला है, बल्कि 2025 के चुनावी समीकरणों में भी इसकी राजनीतिक अहमियत देखी जा रही है।
Advertisment