Advertisment

पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जापान के लिए रवाना, ट्रंप को देंगे जापान, चीन की धरती से संदेश

यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री 31 से एक सितंबर तक चीन में आयोजित शंघाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम की इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

author-image
Mukesh Pandit
PM VISIT IN JAPAN
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्तपतिवार की रात को दो दिवसीय यात्रा पर जापान के लिए रवाना हुए। वे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री 31 से एक सितंबर तक चीन में आयोजित शंघाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।इस दौरान उनकी सात साल के बाद चीन प्रधानमंत्री शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात होगी। अमेरिका से तल्खी पैदा होने के बाद पीएम की इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा से मिलेंगे 

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा से मिलेंगे और 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की आठवीं जापान यात्रा और इशिबा के साथ पहली शिखर वार्ता होगी। इस यात्रा के दौरान दोनों नेता भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, नवाचार और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

भारत में जापान करेगा भारी निवेश

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की 2 दिवसीय यात्रा के दौरान, जापानी सरकार भारत के लिए 10 ट्रिलियन येन (68 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के निवेश लक्ष्य की घोषणा करने की योजना बना रही है। जापान के क्योडो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और इशिबा अपने संयुक्त वक्तव्य में इसकी घोषणा कर सकते हैं। मार्च 2022 में, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी भारत में 5 ट्रिलियन येन के निवेश का ऐलान किया था। 

बुलेट ट्रेन से आगे अब सेमीकंडक्टर्स पर है नजर

Advertisment

क्योडो न्यूज के अनुसार, भारत और जापान आर्थिक सुरक्षा में सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक नए ढांचे पर सहमत हो सकते हैं। इस ढांचे में आवश्यक खनिजों और स्वच्छ ऊर्जा के साथ-साथ सेमीकंडक्टर्स को भी प्रमुख क्षेत्र के रूप रखा जाएगा। यहां यह बताना भी जरूरी हाँ कि प्रधानमंत्री मोदी और इशिबा सेंडाई भी जा सकते हैं, जो अपने सेमीकंडक्टर कौशल के लिए प्रसिद्ध शहर है। संभव है कि दोनों नेता बुलेट ट्रेन से सेंडाई की यात्रा करेंगे। 

स्टार्टअप्स को लेकर भी होगा फैसला

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और जापान उभरती प्रौद्योगिकियों और संबंधित स्टार्टअप्स के लिए एक एआई सहयोग पहल की भी घोषणा कर सकते हैं। क्योडो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा, "हमें उम्मीद है कि जिन क्षेत्रों में भारतीय कंपनियां मजबूत हैं, उनमें जापानी कंपनियों (और उनकी भारतीय समकक्षों) के बीच सहयोग को बढ़ावा देने से जापानी अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान मिलेगा।"PM Modi Japan visit | PM Modi Japan visit US India tariff news | modi

modi PM Modi Japan visit US India tariff news PM Modi Japan visit
Advertisment
Advertisment