/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/T2vLKqdJxZ60zIjNknGq.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) की घटना से हर कोई स्तब्ध है। इस भयावह त्रासदी में 265 लोगों की मौत हो चुकी है, कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सबसे सुरक्षित माना जाने वाला एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर-787 आखिर कैसे क्रैश हुआ? इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने इस घटना के पीछे आतंकी साजिश होने का अंदेशा जताया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा है।
क्या दुश्मन देश ने किया हमला?
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा, 'मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन अहमदाबाद में उड़ान भरने के 30 सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान मामले ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। क्या किसी दुश्मन देश द्वारा विमान के सिस्टम पर कोई साइबर हमला किया गया था, क्योंकि वे अपने साइबर हमलों से हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं?
भाजपा सरकार पर निशाना
संजय राउत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यह बोइंग डील हुई थी, तब भाजपा इसके खिलाफ थी और उस समय प्रफुल पटेल नागरिक उड्डयन मंत्री थे। लोग अब हवाई यात्रा करने से डर रहे हैं। विमानन क्षेत्र के लिए रखरखाव महत्वपूर्ण है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अहमदाबाद के रखरखाव का ठेका किसके पास है? इसके लिए अहमदाबाद को ही क्यों चुना गया? अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली फ्लाइट के साथ दुर्घटना क्यों हुई? विमान के मलबे पर जिस तरह से मंत्री व्यवहार कर रहे थे, वह वाकई दुखद है।"
#AhmedabadPlaneCrash | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "I am not an expert, but there are serious questions about sabotage in the Air India plane that crashed in Ahmedabad within 30 seconds of take off. Was there any cyber attack on the system of the plane by any enemy… pic.twitter.com/gGZ3I1PRMM
— ANI (@ANI) June 14, 2025
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय शनिवार दोपहर 1:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर मीडिया को जानकारी दी जाएगी। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई थी।
जांच के लिए समिति का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति गठित की है। इस समिति की अध्यक्षता गृह सचिव करेंगे और इसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय वायु सेना और विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। समिति का उद्देश्य मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) की समीक्षा करना और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए ठोस और व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करना है।
DNA परीक्षण से की जा रही पीड़ितों की पहचान
इस दुखद हादसे में मृतकों के शव बुरी तरह से जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान केवल डीएनए परीक्षण के माध्यम से ही संभव है। शनिवार को भी पीड़ितों के परिजनों से डीएनए सैंपल एकत्र करने का कार्य जारी रहा। अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों परिजन सैंपल देने पहुंचे। अब तक 250 से अधिक सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं, जिससे पीड़ितों की पहचान की जा सके। Ahmedabad Plane Crash | Sanjay raut | Plane Crash | Air India