/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/BBLcBKFL8hV1jQhkN4LF.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा विधायक रणवीर सिंह पठानिया (Ranveer Singh Pathania) ने शर्मनाक दिया है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। उधमपुर ईस्ट से विधायक पठानिया ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के समय वायुसेना के जवान सोये हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने सेना को नालायक भी कहा है। रणवीर पठानिया का यह बयान वायरल हो रहा है।
रणवीर सिंह पठानिया का विवादित बयान
रणवीर सिंह पठानिया ने एयरफोर्स पर बयान देते हुए कहा कि हमारा कसूर है कि हमने इन्हें पलकों पर बैठा कर रखा है। ये इनकी नालायकी होगी। विधायक के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने विपक्षी दलों ने इस बयान को अनुचित बताते हुए माफी की मांग की है। इस बयान को भारतीय वायुसेना का अपमान मानते हुए कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने इस पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अभी तक भाजपा की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
BJP MLA Ranbir Pathania insulted our armed forces, mocking their bravery during #OperationSindoor:
— Surinder Singh Channi (@Channi_INC) May 29, 2025
“They were probably sleeping… what’s our fault?”
Shameful. Disgraceful. Unforgivable.
This isn’t the first time — BJP leaders have repeatedly disrespected our soldiers.
If BJP… pic.twitter.com/JyjIDJXSsw
कहां और क्यों दिया गया यह बयान?
रणवीर सिंह पठानिया यह बयान तब दे रहे थे, जब वे उधमपुर एयर फोर्स स्टेशन द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर जारी नोटिस के विरोध में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। एयरफोर्स द्वारा स्टेशन के पास बनी दुकानों और घरों को हटाने के निर्देश दिए गए थे, जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। विधायक उसी प्रदर्शन में शामिल हुए और जनता के पक्ष में खड़े होते हुए उन्होंने सेना और वायुसेना पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब एयरफोर्स स्टेशन बना तो लोगों ने बिना मुआवज़े के सड़क दी। अब वही लोग वहां से हटाए जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो कुछ हुआ, वह सभी ने देखा।”
सेना पर भाजपा नेताओं के बयान
आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया चौधरी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कर्नल सोफिया चौधरी को पाकिस्तानियों की बहन बताया था। इसके अलावा मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि पूरी सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है। अब रणवीर पठानिया का बयान सामने आया है।
Viral Video | Political News