/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/NzUmyuOEoT5KiqWRRsSw.jpg)
गुजरात के अहमदाबाद में AICC Session। Photograph: (x)
Congress News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने वक्फ संसोधन और जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया। उन्होंंने अमेरिकी टैरिफ को लेकर कहा कि भारत में आर्थिक तूफान आने वाला है, पर सरकार चुप है। अंबेडकर, गांधी और कबीर की विचारधारा वाले हमारे संविधान को रोज चोट पहुंचाई जा रही है। कांग्रेस के पसीने से जो संविधान तैयार हुआ था, संघ ने दिल्ली में उसे जलाने का काम किया। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर हमला करने वाले संघ और भाजपा को कांग्रेस ही हटाएगी। यह बातें उन्होंने बुधवार को अहमदाबाद में साबरमती तट पर एआईसीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहीं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/5yFbfWwLdBjm0GpLCUdl.jpg)
बोले- तेलांगना ने देश के सामने मॉडल पेश किया
राहुल गांधी ने अपने संबोधन जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारी सरकार तेलांगना में जाति जनगणना करा रही है। तेलांगना सरकार ने देश के सामने एक मॉडल पेश किया है। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में जाति जनगणना कराने की बात कही। दरअसल जाति जनगणना से पता चल सकेगा कि देश में किसकी कितनी हिस्सेदारी है। क्या देश दलितों, आदिवासियों और पिछड़े समुदायों के साथ न्याय कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस ने जाति जनगणना कराने से साफ इंकार कर दिया, क्योंकि देश को यह नहीं बताना चाहते कि इस देश में अल्पसंख्यकों की कितनी हिस्सेदारी है।
बोले- लोग क्या सोचते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता
राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने इंदिरा गांधी जी से सवाल पूछा था कि आपके दुनिया में न रहने पर लोगों को आपके बारे में क्या बोलना और सोचना चाहिए। उन्होंने कहा- राहुल, मैं सिर्फ अपना काम करती हूं। मेरे न रहने पर लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, उसकी परवाह मुझे नहीं है। मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर है। मेरे न रहने पर दुनिया अगर मुझे भूल भी जाए तो मुझे मंजूर है, क्योंकि मैंने अपना काम सही तरीके से किया है। यही मेरी भी सोच है कि लोग क्या सोचते हैं, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।
मैंने इंदिरा गांधी जी से सवाल पूछा था कि आपके दुनिया में न रहने पर लोगों को आपके बारे में क्या बोलना और सोचना चाहिए।
— Congress (@INCIndia) April 9, 2025
उन्होंने कहा-
• राहुल, मैं सिर्फ अपना काम करती हूं। मेरे न रहने पर लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, उसकी परवाह मुझे नहीं है।
• मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर… pic.twitter.com/UFzDTdTBke
साबरमती तट पर कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन
अहमदाबाद में साबरमती के तट पर कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। मंगलवार को पटेल भवन में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी। वर्किंग कमेटी की बैठक में संगठन और आने वाले चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा हुई थी। सीडब्लूसी की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटियों को और प्रभावी व ताकतवर बनाने के लिए चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा फेरबदल कर सकती है।