Advertisment

Bihar Bandh: राहुल -तेजस्वी ने बिहार बंद में दिखाया दम, भाजपा बोली- पब्लिक साथ नहीं

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन ने 'बिहार बंद' का आह्वान किया। पटना में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, डी. राजा समेत विपक्ष के बड़े नेता सड़कों पर उतरे और चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Tejasvi Yadav and Rahul Gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। चुनाव आयोग के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले स्पेशल वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर विपक्ष ने बड़ा एका दिखाया है। बिहार बंद में दूसरे विपक्षी दल भी राहुल- तेजस्वी की जोड़ी के साथ नजर आए, हालांकि भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये लोग आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- पब्लिक का समर्थन इनके साथ नहीं है।बिहार बंद के समर्थन में पटना में जुटे नेताओं ने चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर जमकर हमले किए। INDIA गठबंधन के इस ‘बिहार बंद’ आंदोलन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा महासचिव डी. राजा, माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Bihar Bandh Rally

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा- "मोदी जी और नीतीश कुमार के इशारे पर गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। यह 'वोटबंदी' है, लोकतंत्र की हत्या है। दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को योजनाबद्ध तरीके से उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे, पूरी ताकत से लड़ेंगे। वहीं राहुल गांधी ने कहा- JDU-BJP लोकतंत्र पर हमला कर रही है। ये बाबा साहेब के संविधान पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव आयोग, जेडीए- भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से वंचित कर रहे हैं। यह बाबा साहेब के संविधान पर सीधा ह‌मला ह‌ै।

Bihar Bandh Rally2

विपक्ष ने वोटबंदी पर एकजुट रहने की बात कही

Advertisment

भाकपा महासचिव डी. राजा ने कहा- मोदी सरकार अडानी-अंबानी के साथ खड़ी है, लेकिन गरीबों के साथ नहीं। यह सरकार संविधान और जनहित के खिलाफ काम कर रही है। राजद बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा, "चुनाव आयोग ने हमें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया है। यह पूरा सिस्टम बीजेपी का राजनीतिक हथियार बन चुका है। इस ‘बिहार बंद’ के जरिए महागठबंधन ने एकजुटता का प्रदर्शन किया और यह संकेत दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे ‘वोटबंदी’ जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी और जेडीयू को घेरेंगे।

Voter List Controversy | Voter List Revision | Congress | rjd | rahul gandhi | tejaswi yadav

tejaswi yadav rahul gandhi rjd Congress Voter List Revision Voter List Controversy Bihar
Advertisment
Advertisment