Advertisment

“अंधेर नगरी चौपट राजा, टके शेर भाजी, टके शेर खाजा” जानिए कन्हैया कुमार ने ऐसा क्यों कहा?

बिहार में कॉलेज प्रिंसिपलों की नियुक्ति लॉटरी से होने पर NSUI प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा है- “अंधेर नगरी चौपट राजा, टके शेर भाजी, टके शेर खाजा। ” महिला कॉलेजों में पुरुष प्राचार्य की तैनाती पर कन्हैया कुमार का पोस्ट वायरल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Kanhaiya Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Bihar Political News: बिहार की उच्च शिक्षा प्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कॉलेजों में प्रिंसीपल की नियुक्ति के लिए लॉटरी सिस्टम लागू करने पर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा है- “अंधेर नगरी चौपट राजा, टके शेर भाजी, टके शेर खाजा।” कन्हैया कुमार का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने बिहार में कॉलेज प्रिंसिपलों की नियुक्ति को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया- बिहार के कुछ विश्वविद्यालयों में कॉलेज प्रिंसिपलों की नियुक्ति लॉटरी प्रणाली से की गई, जिससे महिला कॉलेजों में भी पुरुष प्राचार्य नियुक्त हो गए। यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

Advertisment

“वीसी बोले- महिला कॉलेज में पुरुष भी प्रिंसीपल हो सकता है” 

कन्हैया कुमार के मुताबिक‌- इसके बाद संबंधित विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का इंटरव्यू सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा- बड़े शहरों के कॉलेजों में प्रिंसिपल बनने के लिए ऊपर से सिफारिशें आती हैं, इसलिए निष्पक्षता के लिए लॉटरी का सहारा लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि महिला कॉलेज में पुरुष प्राचार्य नहीं बन सकता।

KANHAIYA KUMAR

Advertisment

कन्हैया कुमार का तंज और शिक्षा व्यवस्था पर हमला

कन्हैया कुमार ने इस व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर "अंधेर नगरी, चौपट राजा" वाली कहावत पूरी तरह लागू होती है। उन्होंने लिखा- यहां उच्च शिक्षा सिर्फ कागजों पर है, असल में तो यह अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी है। चार कमरों वाले कॉलेज में हजारों छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है, मतलब सीधा फार्मूला- पैसा दो, डिग्री लो।” कन्हैया कुमार की यह पोस्ट कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल हो रही है। दरअसल कोई भी सियासी दल Bihar Election से पहले बिहार की राजनीति में तड़का लगाने का कोई मौका नहीं चूक रहा है।  

Advertisment

“कागज और डिग्री तक सीमित रह गई है पढ़ाई”

कन्हैया कुमार ने यह भी कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर इतना गिर चुका है कि पढ़ाई नाम की चीज कागज और डिग्री तक सीमित रह गई है। कन्हैया कुमार का कहना है कि इस मामले से बिहार की उच्च शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और सिफारिश संस्कृति एक बार फिर उजागर हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कन्हैया कुमार की इस पोस्ट ने बहस को और तेज कर दिया है। अब देखना यह होगा कि सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाते हैं।

bihar politics | Bihar politics latest | Bihar politics latest news | bihar politics news today in hindi

Congress bihar politics Bihar politics latest Bihar politics latest news bihar politics news today in hindi kanhaiya kumar
Advertisment
Advertisment