Advertisment

फोटो और नाम लिखी टीशर्ट पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रियंका गांधी पर भड़कीं बिहार की मिंता देवी

 बिहार की मिंता देवी आज कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी पर भड़क गई और कहा प्रियंका गांधी को यह अधिकार किसने दिया है। इसमें प्रियंका गांधी टीशर्ट पहनकर शामिल हुईं, जिस पर मिंता देवी की फोटो और नाम के साथ ही टी-शर्ट पर लिखा था- '124 नॉट आउट'।

author-image
Mukesh Pandit
Priyanka protest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।संसद परिसर में नाम और फोटो छपी टी शर्ट पहनकर प्रदर्शन करने पर बिहार की मिंता देवी आज कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी पर भड़क गई और कहा प्रियंका गांधी को यह अधिकार किसने दिया है। दरअसल, मतदाता सूची में मिंता देवी की उम्र 124 साल बताए जाने को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद के मकर द्वार के समीप प्रदर्शन किया था। इसमें प्रियंका गांधी टीशर्ट पहनकर शामिल हुईं, जिस पर मिंता देवी की फोटो और नाम के साथ ही टी-शर्ट पर लिखा था- '124 नॉट आउट'।

मिंता की आयु 35 साल, वोटर लिस्ट में 124 साल बताई

दरअसल, बिहार में सीवान के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के अरजानीपुर गांव की निवासी मिंता देवी की वोटर कार्ड में आयु 124 साल है। जबकि अरजानीपुर निवासी धनंजय कुमार सिंह की पत्नी मिंता देवी 35 साल की हैं। पहली बार उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है। मिंता देवी ने बताया कि मेरे आधार कार्ड में जन्‍मतिथ‍ि 15/7/1990 है, जबकि वोटर आईडी कार्ड में 15/7/1900 है। प्रियंका गांधी ने इलेक्शन कमीशन के खिलाफ इसे ही मुद्दा बनाया है। 

'वो कौन होती हैं, प्रियंका पर भड़की मिंता

प्रियंका गांधी की टी-शर्ट में खुद की फोटो देख भड़कीं मिंता देवी, बोलीं- 'वो कौन होती हैं, मेरा नाम क्यों...'प्रियंका गांधी, मिंता देवी की तस्‍वीर वाली टीशर्ट पहनकर संसद पहुंची। मिंता देवी की फोटो और नाम के साथ ही टी-शर्ट पर लिखा था- '124 नॉट आउट'। हालांकि उस वक्‍त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब मिंता देवी प्रियंका गांधी पर ही भड़क गईं। मिंता देवी ने प्रियंका गांधी के संसद में उनके नाम और तस्‍वीर छपी टीशर्ट पहनने को लेकर नाराजगी जताई है।

Advertisment

फोटो को लेकर जताई नाराजगी

मिंता देवी ने प्रियंका गांधी के उनके नाम का टीशर्ट और फोटो छपवाने पर नाराजगी जताई और कहा कि मैं यही कहूंगी मेरा टी शर्ट पहनकर विरोध करने का अधिकार प्रियंका को किसने दिया। साथ ही उन्‍होंने प्रियंका गांधी के उनके नाम और तस्‍वीर वाला टीशर्ट पहनकर विरोध करने पर भी आपत्ति जताई। उन्‍होंने कहा कि प्रियंका गांधी कौन होती है। यह गलती मैंने नहीं की है।  : Minta Devi news | priyanka | priyanka Gandhi | Priyanka Gandhi 2025 | Priyanka Gandhi detained 

Minta Devi news, priyanka priyanka Gandhi Priyanka Gandhi 2025 Priyanka Gandhi detained
Advertisment
Advertisment