Advertisment

बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' कल से, कांग्रेस बोली- साजिश करने वाले बाज नहीं आएंगे

बिहार में 17 अगस्त से कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के नेतृत्व में 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू होगी। यह 16 दिन की यात्रा 1,300 किमी चलेगी और 1 सितंबर को पटना में रैली के साथ समाप्त होगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Pawan Khera
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में 17 अगस्त से शुरू होने वाली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लोगों को सजग करने की एक कोशिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में साजिश करने वाले और वोट चुराने वाले बाज नहीं आने वाले हैं, इसलिए जनता को जागरूक करना जरूरी है। बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों दिल्ली में प्रेसवार्ता कर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा किया था, हालांकि मामले में चुनाव आयोग राहुल गांधी से लगातार आरोपों के सबूत मांग रहा है।

बिहार के सासाराम से शुरू होगी यात्रा

यह यात्रा बिहार के सासाराम से 17 अगस्त को शुरू होगी और 16 दिन तक चलेगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं का जत्था 1,300 किलोमीटर पैदल यात्रा करेगा। इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ होगा, जिसमें INDIA गठबंधन के प्रमुख नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा का मुख्य चेहरा होंगे।

एक व्यक्ति एक वोट के अधिकार की लड़ाई

पवन खेड़ा ने कहा कि यह यात्रा ‘एक व्यक्ति- एक वोट’ के अधिकार की लड़ाई है और इसे जनता की आवाज को और मजबूत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने बिहार की वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी के आरोप लगाए हैं। बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी को लेकर सियासत गर्माई हुई है। pawan khera congress | rahul gandhi | Bihar Voter Rights Yatra
Advertisment
Bihar Voter Rights Yatra Congress rahul gandhi pawan khera congress
Advertisment
Advertisment