Advertisment

Politics: वोट चोरी के आरोप के बाद राहुल गांधी के चुनाव आयोग से पांच सवाल

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए पांच बड़े सवाल पूछे हैं। उन्होंने वोटर लिस्ट से लेकर वीडियो सबूत मिटाने तक कई मुद्दों पर जवाब मांगा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rahul Gandhi in Bengaluru
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर सवाल उठाए हैं। आज राह‌ुल गांधी ने एक बार फिर बेंगलुरु से चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चोरी पकड़े जाने के डर से चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, लेकिन हाल के चुनावों में उसकी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पार्टी के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए “वोट चोरी” का आरोप लगाया था। मामले में चुनाव आयोग का कहना है कि राहुल गांधी या तो आरोपों के पास अपना शपथ पत्र भेजें, नहीं तो माफी मांगें

ये हैं राहुल गांधी के पांच सवाल

  • 1. आम जनता को वोटर लिस्ट डिजिटल और मशीन-पठनीय फॉर्मेट में क्यों नहीं दी जा रही है?
  • 2. चुनावों से जुड़े वीडियो सबूतों को नष्ट क्यों किया जा रहा है?
  • 3. वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा क्यों किया जा रहा है?
  • 4. ECI विपक्ष को जवाब देने के बजाय धमकियां क्यों दे रहा है?
  • 5. चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट की तरह क्यों व्यवहार कर रहा है?

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से इन सवालों पर स्पष्ट और सार्वजनिक जवाब की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता बेहद जरूरी है।

Advertisment

राहुल बोले- ECI जनता के सवालों से डरता है

बेंगलुरु में कांग्रेस की 'वोट अधिकार रैली' में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी है क्योंकि वह जनता के सवालों से डरता है। उन्होंने मांग की कि पूरे देश की वोटर लिस्ट और चुनाव से जुड़ी वीडियोग्राफी का रिकॉर्ड कांग्रेस को दिया जाए ताकि यह साबित किया जा सके कि चुनाव में सीटों की चोरी हुई है। राहुल ने कर्नाटक के महादेवपुरा में 1 लाख से अधिक वोट चोरी होने का दावा किया और कहा कि यह डेटा 6 महीने की जांच का नतीजा है।

भाजपा नेता कर रहे कांग्रेस पर हमला

दूसरी ओर राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा भी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा नेता कांग्रेस के पुराने चिठ्ठे उखाड़ने में लगे हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले के परिपेक्ष्य में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को निशाने पर लिया है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर कहा कि कांग्रेस नेता का यह आचरण उनकी "हताशा की पराकाष्ठा" को दर्शाता है।

rahul gandhi | Bengaluru | Congress vs Election Commission | Election Commission Controversy

Advertisment
Election Commission Controversy election commission Congress vs Election Commission Bengaluru Congress rahul gandhi
Advertisment
Advertisment