Advertisment

"दारू के दलाल सरकारी समान चोरी कर के ले गए", Manish Sisodia पर BJP नेता ने लगाए गंभीर आरोप

Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने आप नेता मनीष सिसोदिया के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
manish sisodia,
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने आप नेता मनीष सिसोदिया के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक भाजपा नेता ने मनीष सिसोदिया के ऑफिस का मुआयना किया। सिसोदिया का ऑफिस खाली पड़ा है, उसमें कोई सामान नहीं है। तजिंदर बग्गा ने सिसोदिया के ऊपर सरकारी सामान ले जाने और चोरी करने के आरोप लगाए हैं।

AC-TV उखाड़कर ले गए, चोर हैं- BJP

भाजपा नेता ने मनीष सिसोदिया के विधायक ऑफिस का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वे ऑफिस दिखाते हुए कहते हैं, "सब खाली पड़ा है, ये चोर लोग हैं। इतनी शर्म नहीं है कि दूसरा विधायक कहां बैठेगा। सब कुर्सी टेबल ले गए, ये चोर लोग हैं। इतने भ्रष्टाचारी हैं। एसी लगे हुए थे, जगह-जगह से एसी उखाड़कर ले गए। कुर्सी टेबल गायब कर दी हैं। ये सारा सामान लेकर चले गए। हॉल में 200-250 कुर्सियां थीं, सब गायब कर दीं। टीवी लगा था, वो उखाड़कर ले गए। 12 लाख का साउंड सिस्टम था, वो भी ले गए। सरकारी संपत्ति की चोरी करते हुए केजरीवाल जी सिसोदिया जी को शर्म नहीं आती है।"

यह भी पढ़ें: Delhi CM: "नक्षत्र बदले या ग्रह", भाजपा ने दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण का समय बदला

Advertisment

दारू के दलाल, सरकारी सामान ले गए...

तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया एक्स पर ये वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "चोर कभी चोरी छोड़ सकता है क्या ? दारू के दलाल अब सरकारी समान भी चोरी कर के ले गए"। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर शराब नीति में घोटाले के आरोप हैं। इन आरोपों के चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इन नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया था, जिसका चुनावों में भाजपा को फायदा देखने को मिला। 

यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 10 दिन से दिल्ली को नए CM का इंतजार, बुधवार को लग सकती है मुहर

Advertisment
Advertisment