/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/bjp-mp-manoj-tiwari-and-jagdambika-pal-2025-08-12-12-40-03.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) और वोटर लिस्ट को लेकर जारी विवाद पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और जगदंबिका पाल ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। मनोज तिवारी ने कहा- कांग्रेस पीएम मोदी का विरोध करते-करते पागल हो गई है और आज यह भ्रम की दुकान बन गई है। आज विपक्षी सांसद 124 लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में आए। जब मैंने पूछा तो उन्होंने बताया कि एक 124 वर्षीय महिला, जो अब जीवित नहीं है, का वोटर आईडी कार्ड बना था। यही तो SIR का मकसद है, फर्जी वोट हटाना, सही वोटर आईडी जारी करना और जो दो जगह वोट डालते हैं, उन्हें सिर्फ एक जगह वोटर बनाए रखना।
#WATCH | Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says, "Congress has gone crazy opposing PM Modi and has become a shop of confusion. Today, they (opposition MPs) came to the House wearing T-shirts with 124 written on them. When I asked what it is, they told me that a 124-year-old woman, who… pic.twitter.com/OWmEj0lnwx
— ANI (@ANI) August 12, 2025
जानिए जगदंबिका पाल क्या बोले
वहीं, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने विपक्ष के संसद परिसर में प्रदर्शन को सिर्फ जनता को गुमराह करने वाला बताया। जगदंबिका पाल ने कहा- चुनाव आयोग ने विपक्ष से उनके आरोपों के सबूत मांगे थे। 30 सांसदों को बातचीत के लिए बुलाया गया, लेकिन उनके पास न सबूत है, न ही आरोपों में कोई दम। वे सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा- कर्नाटक के एक मंत्री ने अपनी ही सरकार पर वोटर लिस्ट को लेकर सवाल उठाए, तो उन्हें पद से हटा दिया गया।
#WATCH | Delhi: BJP MP Jagadambika Pal says, "Election Commission had earlier asked for proofs of the allegations being made by the opposition. If they are being asked for proof of the allegations they are making against a constitutional organisation, they are not giving proof.… pic.twitter.com/voI6EmOuml
— ANI (@ANI) August 12, 2025
INDIA Bloc Protest | Voter list controversy Bihar | Voter List Controversy | BJP and opposition clash | bjp vs opposition