Advertisment

महाराष्ट्र के गर्वनर सीपी राधाकृष्णन होंगे भाजपा के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, संसदीय दल की बैठक में लगी मुहर

एनडीए  के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के वास्ते पार्टी के संसदीय बोर्ड की रविवार शाम को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हो गई। बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
cp Shrikrishan

सीपी कृष्णनन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  भाजपा ने अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीपी कृष्णनन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सीपी कृष्णनन मौजूदा समय में महाराष्ट्र के गवर्नर हैं। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा. यह चुनाव जगदीप धनखड़ की तरफ से इस्तीफा देने के बाद हो रहा है। वे झारखंडके भी राज्यपाल रह चुके हैं। उनका 40 का राजनीतिक सफर रहा है और अनुभवीराजनेता हैं। 

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भाजपा नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के वास्ते पार्टी के संसदीय बोर्ड की रविवार शाम को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई थी । बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए। नाम पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा ने लिया। 

BJP Parliamentery meeting


पीएम की मौजूदगी में शुरू हुई बैठक

भाजपा संसदीय दल की बैठक देर शाम को भाजपा के मुख्यलाय में बैठक शुरू हुई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यालय पर पत्रकारों का अभिवादन जयश्री कृष्णा कहकर किया और बोले, आप लोगों ने कल जन्माष्टमी मनाई। पत्रकार हां में सिर हिलाते हुए मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।बैठक में सभी नेताओं का अभिवादन किया। इस बैठक में उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई।

Advertisment

बैठकके बाद भाजपा अध्यक्षजेपी नड्डा ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध हो, उसके लिए सभी राजनीतिक दलों से मिलकर उनसे अनुरोध करेंगे।

संजय राउत ने दी शुभकामनाएं

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को NDA का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "... वे एक बहुत अच्छे व्यक्ति और गैर-विवादास्पद हैं। उनके पास बहुत अनुभव है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

Advertisment

जानिए क्या है गणित

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में दोनों सदनों की प्रभावी संख्या 782 है। ऐसे में जो 392 वोट हासिल करेगा, वही जीतेगा। उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है। यहां उच्च सदन के मनोनीत सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं। 543 सदस्यीय लोकसभा में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट की एक सीट खाली है। वहीं 245 सदस्यीय राज्यसभा में 5 रिक्तियों को भरा जाना है। इस दृष्टि से अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनावों में सत्तारूढ़ एनडीए को स्पष्ट बढ़त हासिल है। राज्यसभा में 5 रिक्तियों में से 4 जम्मू-कश्मीर से और एक पंजाब से है। यहां के मौजूदा आप सदस्य संजीव अरोड़ा ने पिछले महीने हुए उपचुनाव में राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद सीट छोड़ दी थी।

एनडीए के लोकसभा में 293 सदस्य

बता दें कि लोकसभा में, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 542 सदस्यीय सदन में 293 सदस्यों का समर्थन हासिल है। सत्तारूढ़ गठबंधन को राज्यसभा में 129 सदस्यों का समर्थन मिला हुआ है। वैसे तो राज्यसभा में मौजूदा समय में प्रभावी संख्या 240 है। ये तब है जब मनोनीत सदस्य एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन में ही मतदान करें। इस तरह से कुल मिलाकर सत्तारूढ़ गठबंधन को 782 सदस्यों में से 422 सदस्यों का समर्थन मिला हुआ है। ये 782 संख्या दोनों सदनों की संयुक्त प्रभावी संख्या है।

बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 68 के खंड 2 के मुताबिक, उपराष्ट्रपति के निधन, त्यागपत्र या पद से हटाए जाने या अन्य किसी कारण से होने वाली रिक्ति को भरने के लिए चुनाव, पद रिक्त होने के "यथाशीघ्र" कराया जाएगा।   Vice President controversy 2025 | Vice President Candidate | vice presidential election | Vice President Election 2025 | Vice President India latest news | BJP parliamentary meeting 

Advertisment

BJP parliamentary meeting, Vice President India latest news Vice President Election 2025 vice presidential election Vice President Candidate Vice President controversy 2025
Advertisment
Advertisment