/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/pm-modi-nitin-gadkari-nayab-saini-and-rekha-gupta-2025-08-17-16-30-21.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुले मंच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना सफाई अभियान पर लगातार जोरदार काम कर रही है। पीएम मोदी ने बताया कि इस दौरान यमुना से 16 लाख मीट्रिक टन गाद निकाली जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कम समय में 650 डीईवीआई इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या 2,000 से अधिक हो जाएगी। मोदी ने कहा कि यह कदम ‘ग्रीन दिल्ली-क्लीन दिल्ली’ के मंत्र को मजबूत बनाएगा।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "...I am pleased that under the leadership of Rekha Gupta ji, the BJP government in Delhi is continuously engaged in the cleaning of Yamuna ji. I have been informed that 16 lakh metric tons of silt have been removed from the… pic.twitter.com/MVxrIkx9fz
— ANI (@ANI) August 17, 2025
बोले- पिछली सरकारों ने दिल्ली को पीछे धकेला
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कई सालों के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है और अब जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि पिछली सरकारों की नीतियों ने दिल्ली को पीछे धकेला है और नई भाजपा सरकार को इन चुनौतियों से बाहर निकालने में समय लगेगा।
“मोदी के निडर फैसलों ने देश को आत्मविश्वास दिया”
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निडर फैसलों से देश को सुरक्षा और आत्मविश्वास दिया है। एक दूरदर्शी नेता के रूप में उनकी नीतियों में भारत का हर नागरिक और हर राज्य शामिल है। दिल्ली की जनता उनके नेतृत्व में खुद को सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करती है।
pm modi | delhi | cm rekha gupta | CM Rekha Gupta | cleaning of yamuna river | cleaning yamuna | Clean Yamuna | Delhi Yamuna Cleaning drive