Advertisment

राहुल गांधी के करीबी सहयोगी पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र मिलने पर भाजपा हमलावर

दिल्ली के चुनाव प्रशासन ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर नोटिस जारी किया है। इसे लेकर सियासत गरम गई है। भाजपा राहुल का निशाने पर ले रही है।

author-image
Mukesh Pandit
Rahul pawan Khera
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के चुनाव प्रशासन ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर नोटिस जारी किया है। इसे लेकर सियासत गरम गई है। मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने यह मामला तुरंत लपक लिया और पवन खेड़ा के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीधे निशाना साधा। भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं और राहुल गांधी अपनी पार्टी द्वारा वोटों की चोरी को बचाने एवं छिपाने के लिए बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। 

मालवीय का आरोप- कांग्रेस पूरी तरह से वोट चोर

भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, कांग्रेस पूरी तरह से वोट चोर है। इसीलिए वह सभी पर यही कलंक लगाना चाहती हैं। उन्होंने ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर गांधी पर निशाना साधा और मांग की कि निर्वाचन आयोग इस बात की जांच करे कि खेड़ा के पास दो सक्रिय ईपीआईसी नंबर कैसे हैं तथा क्या उन्होंने कई बार मतदान किया - जो चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है? 

करीबी चोर हैं एवं शोर कर रहे हैं

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और राहुल गांधी के करीबी सहयोगी’खेड़ा के पास दिल्ली के पते पर दो मतदाता पहचान पत्र हैं--खेड़ा का एक ईपीआईसी जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र का तथा दूसरा ईपीआईसी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी और उनके करीबी चोर हैं एवं शोर कर रहे हैं। भंडारी ने आरोप लगाया, आज राहुल गांधी और पवन खेड़ा के बीच की सांठगांठ जो सामने आई है, उससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी देश के गरीबों, वंचितों से इतनी नफरत करते हैं।

कांग्रेस मतदाता धोखाधड़ी गैंग चला रहे हैं

उन्होंने आरोप लगाया, राहुल गांधी और कांग्रेस मतदाता धोखाधड़ी का गिरोह चला रहे हैं, जिसमें कई मतदाता पहचान पत्र रखने वाले विभिन्न कांग्रेस नेताओं को संरक्षण दिया जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने राहुल से इस मुद्दे पर जवाब मांगा। पार्टी प्रवक्ता ने खेड़ा के कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अपराध बताते हुए इस मामले की संबंधित एजेंसियों से जांच कराने की मांग की । उन्होंने गांधी से यह भी पूछा कि क्या वह खेड़ा के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे और उन्हें कांग्रेस से निकालेंगे? सत्तारूढ़ भाजपा और निर्वाचन आयोग के खिलाफ चुनाव में धांधली के निराधार आरोप लगाने के लिए गांधी की आलोचना करते हुए भंडारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और गांधी परिवार का चुनाव में धांधली और वोट चोरी का इतिहास रहा है।

सोनिया को भी निशाने पर लिया

Advertisment

उन्होंने कहा,सोनिया गांधी 1980 में भारत की नागरिक नहीं थीं, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में था। हमारे विरोध के बाद 1982 में उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। राहुल गांधी आज तक इस मुद्दे पर चुप हैं। उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। भंडारी ने कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ गांधी के अभियान को लोकतंत्र के खिलाफ साजिश करार दिया और लोगों को कांग्रेस नेता के ‘झूठ के पुलिंदे’ पर विश्वास न करने के लिए आगाह किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘राहुल गांधी झूठ बोलते रहते हैं क्योंकि वह लोकतंत्र विरोधी और खतरनाक व्यक्ति हैं। : bjp | BJP Congress Conflict | BJP attacks Congress | BJP on Congress | Congress | pawan khera | Pawan Khera news 

Pawan Khera news pawan khera Congress BJP on Congress BJP attacks Congress BJP Congress Conflict bjp
Advertisment
Advertisment