Advertisment

खुलासा: सुब्रत रॉय से तिहाड़ में मिलने आती थीं Air Hostess, परोसी जाती थी ब्रांडेड शराब, जानकर भी चुप थे केजरीवाल...

तिहाड़ के पूर्व सुपरिंटेंडेंट सुनील गुप्ता ने बड़ा बम फोड़ा है। उन्होंने खुलासा किया है कि किस तरह जेल में सुब्रत रॉय सहारा को नियमों से ऊपर उठकर तमाम सुविधाएं दी जा रही थीं। सुब्रत राय के पास पूरे दिन एयर होस्टेस आती थीं।

author-image
Vibhoo Mishra
sahara
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

New Delhi, YBN Network.

तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील कुमार गुप्ता ने सुब्रत राय सहारा को लेकर बड़ा खुलासा किया है जिससे हड़कंप मच गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब दिवंगत बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा जब कैदी थे तो उन्हें जेल प्रशासन द्वारा विशेष सहायता प्रदान की गई थी। यहाँ तक की उनके पास पूरे दिन Air Hostess रहती थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल से संपर्क किया तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

सुब्रत के लिए जेल में आती थीं Air Hostess

सुनील गुप्ता ने सुब्रत रॉय को तिहाड़ जेल में मिली सुविधाओं का खुलासा करते हुए कहा, "सुब्रत रॉय सहारा को जेल में नहीं रखा हुआ था, उनको कोर्ट कॉमपलेक्स में रखा गया था। उन्हें काफी सारा पैसा अपने निवेशकों को वापस करना था। सुब्रत रॉय ने कोर्ट को कहा था कि मुझे अपनी संपत्तियां बेचनी पड़ेगी और मेरे ज्यादातर खरीदार यूरोप अथवा पश्चिमी देशों में हैं।

सुब्रत रॉय ने कोर्ट से कहा था कि मुझे ऐसी जगह पर रखा जाए जहां मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने खरीदारों से बात कर सकूँ। उन्होंने कहा कि सुब्रत रॉय को रात को कॉम्पलेक्स में बंद किया जाता था। जबकि बाकी कैदियों को रात होते ही अपने सेल में बंद कर दिया जाता है। सुब्रत रॉय ने कहा था कि रात को उन्हें कोर्ट कॉम्पलेक्स में बाहर से ताला लगाकर ना रखा जाए।

कोर्ट ने उनकी दरख्वास्त मान ली। तो सुब्रत रॉय को लॉक नहीं किया जाता था। तिहाड़ के पीआरओ रहे सुनील गुप्ता ने कहा कि उन्हें खाने की पूरी सुविधा तो मिलती ही थी। उनके सेल से हमनें शराब की बोतलें भी बरामद भी थी। कोर्ट ने सुब्रत रॉय को प्राइवेट सेक्रेटरी रखने की भी अनुमति दी थी। जेल में रहते हुए सुब्रत रॉय ने एक फीमेल सेक्रेटरी रखी हुई थी। इसके अलावा उससे मिलने के लिए जेल में दिनभर एयर होस्टेस का आना जाना लगा रहता था। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:Crime: हत्यारों को ढूंढ रही Delhi Police, जानिए तिहाड़ से कैसे हुए फरार, सीरियल किलर चंद्रकांत ...

केजरीवाल से भी की थी शिकायत

उन्होंने कहा कि इन जानकारियों को मिलने के बाद वह दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास गए। उन्होंने सीएम को बताया था कि जेल प्रशासन की मिलीभगत से सुब्रत रॉय को ये सुविधाएं मिल रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने जेल मंत्री को बुलाया। जेल मंत्री भी उनके पास थे। इस पर केजरीवाल का कहना था- "देखो सुनील... हमें पता है कि जो तिहाड़ का डायरेक्टर जनरल है काफी करप्ट है, पर इसमें फंस जाएगा सुपरिंटेंडेंट जेल, अगर हम जाकर छापा मारते भी हैं रात को तो सुपरिंटेंडेंट जेल फंस जाएगा।

वो जो कुछ कर रहा है डायरेक्टर जनरल के कहने से कर रहा है। इस पर सुनील गुप्ता ने केजरीवाल को कहा कि, "अगर सुपरिंटेंडेंट जेल फंसेगा तो वह खुद बताएगा कि वो किसके कहने पर ऐसा कर रहा है, कानून तो वो तोड़ ही रहा है। मेरे कहने पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। सुनील गुप्ता ने कहा कि ऐसा लगभग छह महीने तक चलता रहा।  

Advertisment

मुझे किया गया परेशान 

सुनील गुप्ता ने एएनआई को बताया कि, "आखिरकार कुछ भी ठोस नहीं किया गया। सुब्रत रॉय सहारा सुविधाओं का आनंद लेते रहे। जेल प्रशासन उनके सामने झुक गया। फिर उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। मैं तत्कालीन उपराज्यपाल से मिला। उन्होंने मुझे अपने सचिव से बात करने को कहा, मैंने ऐसा किया और उन्हें सब कुछ समझाया। लेकिन मेरी कही गई किसी भी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

 जब मैं सेवानिवृत्त हो रहा था, तो मुझे 10 साल पुराने वित्तीय अनियमितताओं के संबंध 15 पन्नों का आरोपपत्र दिया गया। यह सिर्फ परेशान करने के लिए था। मुझे चार-पांच साल बाद दोषमुक्त कर दिया गया और सरकार ने आरोपपत्र वापस ले लिया। लेकिन मै उन 5 सालों में बहुत परेशान था। मुझे पता था कि ऐसा होगा।"

यह भी पढ़ें: Moradabad : क्यों मासूमों के लिए जेल ही बनी दुनिया ? मां के जुर्म की सजा भोग रहे मासूम

Advertisment

लगभग 2 साल तिहाड़ में रहे सुब्रत रॉय सहारा

सुब्रत रॉय सहारा तिहाड़ जेल में 4 मार्च 2014 से 3 मई 2016 तक रहे. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निवेशकों के करीब 24,000 करोड़ रुपये न लौटाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। शुरू में उन्हें जेल में रखा गया, लेकिन बाद में विशेष परिस्थितियों के तहत उन्हें जेल परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी गई ताकि वे अपनी संपत्ति बेचने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकें। सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का 14 नवंबर 2023 की देर रात 10.30 बजे मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। 

Advertisment
Advertisment