/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/chidambaram-clarified-2025-07-28-12-17-12.jpg)
वाईबीएन डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री पी चिदंबरम ने अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ट्रोल कई तरह के होते हैं। ट्रोल पूरा इंटरव्यू दबा देता और कुछ हिस्सों को सुनाकर बोलने वाले की इमेज खराब करने की कोशिश करता है। बता दें, एक इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा है कि पहलगाम हमले के आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है। पहलगाम की घटना को ‘होम ग्रोन’ टेररिस्ट ने ही अंजाम दिया हो? उनके इस बयान पर विवादत शुरू हो गया है।
Trolls are of different kinds and use different tools to spread misinformation
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 28, 2025
The worst kind is a troll who suppresses the full recorded interview, takes two sentences, mutes some words, and paints the speaker in a black colour!
The full interview is on QUINT
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 28, 2025
There are many questions asked in the interview
The I.N.D.I.A. bloc will raise these and more questions in the debates in the Lok Sabha and the Rajya Sabha
हम और भी सवाल उठाएंगे
पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ट्रोलर दो वाक्यों को हटा देता है। कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता को काले रंग में रंग देता है। पूरा इंटरव्यू क्विंट पर है। इस इंटरव्यू में कई सवाल पूछे गए हैं। इंडिया ब्लॉक लोकसभा और राज्यसभा में होने वाली बहसों में ये और भी सवाल उठाएगी।
VIDEO | On Monsoon Session of Parliament, Congress leader Harish Rawat (@harishrawatcmuk) says, "The SIR in Bihar is a contention, it is being happening suddenly, many documents are not being considered, it is happening at the time of election. In the issue of Pahalgam, there… pic.twitter.com/SSktWFRrIL
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2025
हम सशस्त्र बलों की जांच नहीं कर रहे: हरीश रावत
संसद के मानसून सत्र पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पहलगाम के मुद्दे पर बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री बोलें। कई सवाल हैं, जनता जानना चाहती है...हम सशस्त्र बलों की जांच नहीं कर रहे हैं। मगर, हम सरकार से सवाल पूछ सकते हैं। यह एक खुफिया विफलता थी।
पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए: प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सात दशकों ने हमें दिखाया है कि कैसे पाकिस्तान ने सीमा पार आतंकवादियों को अनुमति देकर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की लगातार कोशिश की है। 26/11 के आतंकी हमलों और पाकिस्तान के बीच सीधे संबंध स्थापित हो चुके हैं और चिदंबरम स्वयं यूपीए सरकार में थे। उन्होंने इस मामले में मुकदमा चलाना शुरू किया था। हमें और सबूतों की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार असमर्थ: प्रमोद तिवारी
आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि हम अपने चार सवालों के जवाब चाहते हैं। सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ रही है। वे कहां से आए थे? वे कौन थे? ट्रंप ने युद्धविराम की बात 25 बार दोहराई, हम सरकार से स्पष्टीकरण चाहते हैं। हम यह भी जानना चाहते हैं कि वे कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाकिस्तान को पहले से सूचित किया गया था, आतंकी शिविर नष्ट कर दिए गए, लेकिन आतंकवादी सुरक्षित रहे।
Indian Parliament | parliament debate | Indian Parliament live | attack on pahalgham| Indian parliament debate