Advertisment

"पाकिस्तान को क्लीनचिट? कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के सवालों से उठे नए सियासी तूफान!"

पहलगाम आतंकी हमले पर गहरे सवाल! इमरान मसूद ने पूछा: एयरलिफ्ट हुए आतंकी? सीमा सुरक्षा पर उठे सवाल, क्या जवाब मिलेगा? जानें कैसे राष्ट्रीय सुरक्षा पर बड़ा खतरा।

author-image
Ajit Kumar Pandey

"पाकिस्तान को क्लीनचिट? कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के सवालों से उठे नए सियासी तूफान!" | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज 28 जुलाई 2025 को संसद में पहलगाम में हुए आतंकी हमला और आपरेशन सिंदूर पर अहम चर्चा शुरू हो गई है और 16 घंटे तक लगातार होगी। इसी बीच में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पहलगाम हमले पर एक ऐसा बयान दे डाला मानो वो पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हों। लेकिन, थोड़ी देर बाद चिदंबरम की सफाई आ गई कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया है।

अभी यह मामला थमा नहीं था कि कांग्रेस पार्टी के एक और सांसद इमरान मसूद ने चिदंबरम के बयान को आधार बनाते हुए ऐसे सवाल किए कि मानो वो पाकिस्तान के समर्थन में उतर आए हों। कांग्रेस पार्टी के इन बयानबीरों ने पार्टी को चर्चा से पहले बैकफुट पर लाने काम किया। अब सत्तापक्ष ने इन बयानों को लपक लिया है। देखना है कि भाजपा इन बयानों को कैसे पेश करेगा।

सवाल पर सवाल: कहां से आए, कहां गए?

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने इस घटना के बाद कुछ तीखे सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर आतंकी पाकिस्तान से आए थे, तो हमारी सीमाएं इतनी सुरक्षित कैसे हैं? उनका यह बयान सीधे तौर पर हमारी सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाता है कमोबेश ऐसा ही सवाल पाकिस्तान का भी रहता है। अब यह समझना ज़रूरी है कि यह सिर्फ एक राजनीतिक बयानबाज़ी नहीं, बल्कि इसके पीछे छुपे किसी मकसद बात है।

इमरान मसूद यहीं नहीं रूके उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आतंकियों को एयरलिफ्ट या एयरड्रॉप किया गया था? यह सवाल थोड़ा चौंकाने वाला लग सकता है, लेकिन यह उस निराशा को दर्शाता है जो लोगों में ऐसे हमलों के बाद होती है। आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद आतंकी कैसे आते हैं, वारदात करते हैं और फिर बिना पकड़े गए कैसे निकल जाते हैं? क्या उन्हें कोई अंदरूनी मदद मिलती है, या फिर हमारी खुफिया एजेंसियां कहीं चूक रही हैं? यह सोचना बेहद चिंताजनक है कि इतने बड़े पैमाने पर हमले के बाद भी हमलावर पकड़ से बाहर हैं।

Advertisment

Pahalgam Terror Attack | Operation Sindoor | imran masood | Congress Party

Congress Party imran masood Operation Sindoor Pahalgam Terror Attack
Advertisment
Advertisment