Advertisment

Delhi: विधानसभा चुनाव की तारीख तय! निर्वाचन आयोग आज करेगा ऐलान

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। चुनाव आयोग आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और चुनाव की तारीख घोषित करेगा।

author-image
Pratiksha Parashar
Delhi Assembly Election 2025

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। दिल्ली की सत्ता जीतने के लिए सभी सियासी दलों ने बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। अब सभी राजनीतिक दलों को विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है। ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। चुनाव आयोग आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और चुनाव की तारीख घोषित करेगा। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान

दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। अगले कार्यकाल के लिए फरवरी के अंत से पहले चुनाव कराए जाएंगे। आज चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और वोटिंग और रिजल्ट की तारीखों की घोषणा करेगा। इसके बाद से आचार संहिता लागू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा के चुनाव एक ही फेज में कराए जाएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां पूरे दमखम के साथ दिल्ली के चुनावी मैदान में उतर रही हैं। आप ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। बीजेपी ने भी 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने भी 48 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। 

Advertisment
Advertisment