/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/10/KV64xnj2xfP629uDuOzu.jpg)
Photograph: (x)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
पूर्वाचंलवासियों को लेकर दिल्ली में सियासत काफी तेज हो गई है। भाजपा के प्रदर्शन के बीच आम आदमी पार्टी संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा और बोल, ‘भाजपा धरना पार्टी बन गई है। मैं अपने घर के बाहर उनके लिए टैंट लगवा देता हूं। बैनर बदले और धरना देते रहे’। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर भी केंद्र की सरकार को आड़े हाथों लिए और कहा कि आज दिल्ली क्राइम कैपिटल बन गई है।
Hotspeech in election : पूर्वांचलियों पर केजरीवाल के बयान पर भड़के सचदेवा
दिल्ली में बढ़ रहे हैं अपराध
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कुछ समय से अपराध बहुत बढ़ा है। दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है। यहां खुलेआम चोरी और डकैती हो रही हैं, लोग डरे हुए हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे, लेकिन भाजपा और केंद्र की सरकार को दिल्लीवालों से कोई लेना-देना नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ की जनता हमारा परिवार है। यहां किसी के दिल में तकलीफ होती है तो केजरीवाल को दर्द होता है। इसलिए मैंने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया है कि हमारी सरकार बनने पर हम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन(RWA) को सिक्योरिटी गार्डों की नियुक्ति करनेके लिए उचित राशि देंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Election: अब केजरीवाल ने दिल्ली में खेला जाट आरक्षण का 'खेल'
सोसाइटी में गार्ड का खर्च सरकार देगी
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जितनी आरडब्ल्यू हैं, उन्हें अपने-अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से उचित राशि दी जाएगी। इसके मापदंड तय किए जाएंगे कि किस इलाके में कितनी राशि दी जानी है। हम दिल्लीवासियों को बेसिक सुरक्षा देना चाहते हैं। ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में सिर्फ धरना प्रदर्शन पार्टी बन गई है। मैं अपने घर के बाहर इनके लिए टैंट लगवा देता हूं। जहां ये अपने हिसाब से बैनर बदल सकते हैं। भाजपा दोगली पार्टी है। मैं चुनाव आयोग गया था, क्योंकि भाजपा रोहिंग्याओं को बहाना बनाकर दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है।
ये भी पढ़ें:Delhi Election : अब प्रत्याशी चुनाव में खर्च कर सकेंगे 40 लाख रुपये तक
भाजपा झूठे आरोप लगाने की उस्ताद
उन्होंने कहा कि संसद में जेपी नड्डा ने कहा था कि हम पूर्वांचलियों औरदलितों के वोट कटवा रहे हैं। इसका शिकायत करने चुनाव आयोग गए थे। लेकिन मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जितने विधायक पूर्वांचल से आम आदमी पार्टी ने बनाए, उतने किसी पार्टी ने नहीं बनाए। केजरीवाल ने कहा भाजपा जितने झूठे मुद्दे उठा रही है, वे सब उस पर उलटे पड़ रहे हैं। इनका काम सुबह से शाम तक केजरीवाल को गाली देना है। क्या केजरीवाल को गाली देनेसे दिल्लीवालों का भला हो जाएगा। देश और दिल्ली की बात करों, रोजगार नहीं, लेकिन भाजपा को इसकी चिंता नहीं है।
famous face: नूपुर लडेंगी चुनाव!, सोशल मीडिया पर नाम हो रहा है ट्रेंड