Advertisment

Farooq Abdullah ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, जानिए जम्मू कश्मीर पर क्या बोले

जम्मू कश्मीर को लेकर बात करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें राज्य का दर्जा बाहल होने की पूरी उम्मीद है, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सुप्रीम कोर्ट अपना वादा निभाएंगे।

author-image
Dhiraj Dhillon
फारुक अब्दुल्ला

फारुक अब्दुल्ला Photograph: (IANS)

अमृतसर, आईएएनएस। 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्‍फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को अमृतसर पहुंचे और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका। जम्मू कश्मीर को लेकर बात करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें राज्य का दर्जा बाहल होने की पूरी उम्मीद है, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सुप्रीम कोर्ट अपना वादा निभाएंगे। भारी सुरक्षा घेरे में श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने नतमस्तक होकर वाहेगुरु का शुकराना अदा किया। सिख धर्म के सर्वोच्च स्थलों में से एक श्री हरमंदिर साहिब में पहुंचने पर फारूक अब्दुल्ला श्री गुरु अर्जन देव जी के सम्मान में काफी अभिभूत नजर आए। 

Politics: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार पहुंचे, Tejashwi को दिया जवाब

शांति और धार्मिक वातावरण की सराहना की

इस दौरान, श्री गुरु रामदास जी की समाधि के समीप खड़े होकर उन्होंने वहां की शांति और धार्मिक वातावरण की सराहना की। इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को सम्मानित किया। वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत पवित्र जगह है, यहां आकर मन को शांति मिलती है। मैं अपने दोस्तों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यहां आने का अवसर दिया।

Politics : 'बाबासाहेब के अनुयायी किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं', उदित राज के बयान पर मायावती का पलटवार

बोले- भारत में लगी सियासी आग सही नहीं

Advertisment

भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत में जो सियासी आग लगी है, वह सही नहीं है। हम सभी को एकजुट होना चाहिए। जब भी भारत पर कोई संकट आता है, हम सब मिलकर उसका मुकाबला करेंगे। जम्मू-कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सुप्रीम कोर्ट ने जो वादा किया है, वह जल्द पूरा होगा और हमारे राज्य का दर्जा वापस बहाल होगा।

भजन गाते दिखें Farooq Abdullah : लाल चुनरी ओढ़ शेरावालिये गाने पर झूमे पूर्व सीएम

केंद्र सरकार इस विविधता को समझे

जम्मू-कश्मीर को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि हर रियासत की अपनी समस्याएं होती हैं और केंद्र सरकार को उन समस्याओं को समझना चाहिए। हमारी संस्कृति, भाषा और धर्म अलग-अलग है, और केंद्र सरकार को इस विविधता को समझते हुए हमारे मुद्दों का हल निकालना चाहिए। केवल इसी तरह से हम अपनी मुश्किलों का समाधान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment