/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/fMwC2OwsdfLfkh66OXqL.jpg)
कश्मीर, वाईबीएन नेटवर्क।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में पूर्व सीएम अब्दुल्ला लाल चुनरी ओढ़ भजन पर झूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो राजनीति के अलावा उनका एक धार्मिक रूप देखने को मिला है। बता दें ये वीडियो माता वैष्णो देवी मंदिर के पास कटरा के एक आश्रम का है, जहां फारूक अब्दुल्ला माता की भक्ति में लीन दिखे। उन्होंने 'तू ने मुझे बुलाया शेरावालिये' भजन गाकर सबको चौंका दिया है। इसके पहले भी उनका एक वीडियो 2024 में भी राम धुन को लेकर वायरल हुआ था।
इसे भी पढ़ें- Delhi Highcourt से भाजपा को झटका, कैग रिपोर्ट पर विशेष सत्र बुलाने की याचिका खारिज
#WATCH | Katra | National Conference leader Farooq Abdullah was seen singing the bhajan 'Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye' in Katra (23.01) pic.twitter.com/LaRwlHH2rR
— ANI (@ANI) January 24, 2025
रोपवे के मसले पर लोगों का किया समर्थन
फारूक अब्दुल्ला ने रोपवे परियोजना के विरोध में कटरा के लोगों के समर्थन में आवाज उठाई।उन्होंने कहा, "मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनके लिए समस्या पैदा हो।" उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लोगों को यह अहसास हो गया है कि सत्ता सरकार के पास नहीं, बल्कि लोगों के पास है।
इसे भी पढ़ें- मोकामा गोलीकांड पर सियासत तेज: बिहार के बड़े नेताओं ने दिया बयान, सरकार को घेरते दिखे तेजस्वी
कटरा-संगलदान ट्रेन सर्विस में होगी देरी
22 जनवरी को पत्रकारों से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कटरा-संगलदान ट्रेन सर्विस से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि कटरा-संगलदान ट्रेन सर्विस में अभी कुछ महीने लग सकते हैं। ट्रेन सर्विस अप्रैल में पर्यटन सत्र के साथ शुरू होगी। दिसंबर 2024 में रेलवे मंत्रालय ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल वे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के पूरा होने की घोषणा की थी। यह परियोजना 1997 में कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। रेलवे अधिकारियों ने पिछले एक महीने में कटरा-श्रीनगर ट्रैक सहित विभिन्न खंडों पर कई ट्रायल रन किए हैं।
इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की हत्या की साजिश रच रही केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस, AAP ने लगाया गंभीर आरोप