/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/india-alliance-2025-07-19-11-55-05.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। संसद में रणनीति तैयार करने के लिए पार्टियों में बैठकों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों की शनिवार शाम ऑनलाइन बैठक होगी जिसमें संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की साझा रणनीति और देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। बैठक शाम सात बजे प्रस्तावित है। पहले यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर होनी थी कुछ प्रमुख नेताओं की दिल्ली में अनुपलब्धता के कारण यह बैठक डिजिटल माध्यम से बुलाई गई है।
आम आदमी पार्टी ने तोड़ा रिश्ता
इस बैठक से एक दिन पहले गठबंधन को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को ‘इंडिया’ गठबंधन से दूरी बनाते हुए कहा कि वह अब विपक्षी गठजोड़ का हिस्सा नहीं है और इसका नेतृत्व करने में कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर सवाल उठाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा था कि मानसून सत्र के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के हमलावरों के अब तक न्याय के कठघरे से बाहर रहने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कुछ रक्षा अधिकारियों के खुलासे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे और चीन के विषय पर कम से कम दो दिनों की चर्चा होनी चाहिए तथा इस मांग को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता।
संसद की कुल 21 बैठकें प्रस्तावित
रमेश ने यह भी कहा था कि विपक्ष यह मांग भी करेगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में आकर इन विषयों पर जवाब दें। उन्होंने कहा कि संसद में गतिरोध टालना और कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी विपक्ष की नहीं, सरकार की है। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से आरंभ हो रहा है और 21 अगस्त कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक लंबे समय बाद हो रही है। इससे एक दिन पहले राजनाथ सिंह के आवास पर भाजपा के सांसदों और शीर्ष नेताओं की बैठक में आगामी मानसून सत्र को लेकर विचार-विमर्श हुआ था। INDIA alliance meeting | Parliament strategy | opposition alliance news | INDIA bloc leaders | Congress | aap vs congress not present in content