/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/MU1Y2SSFgltsLBli9WxA.jpg)
Divya Sathyaraj: बाहुबली फिल्म में कटप्पा के नाम से मशहूर अभिनेता सत्यराज की बेटी दिव्या सत्यराज की राजनीति में एंट्री हो गई है। न्यूट्रिशन दिव्या सत्यराज ने रविवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चेन्नई पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में सीएम एम के स्टालिन की मौजूदगी में दिव्या ने डीएमके का दामन थामा।
सीएम को धन्यवाद- दिव्या सत्यराज
राजनीति में एंट्री और डीएमके में शामिल होने के बाद दिव्या सत्यराज ने कहा कि आज मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय शुरू हो रहा है। उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं सीएम एमके स्टालिन सर और डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन सर को उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। वहीं पिता को लेकर दिव्या ने कहा कि पिताजी हमेशा मेरा समर्थन करेंगे। वह मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: Election war: पिछड़ों का वोट चाहिए, लेकिन जाति जनगणना पर मौन साध लेते हैं केजरीवाल
कौन हैं दिव्या सत्यराज?
दिव्या सत्यराज फिलहाल राजनीति में एंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं। ज्यादातर लोग उन्हें कटप्पा की बेटी के तौर पर जानते हैं। हालांकि दिव्या की पहचान इससे कहीं ज्यादा है। वे न्यूट्रिशन एक्सपर्ट भी हैं। इसके साथ ही दिव्या अक्षय पात्र फाउंडेशन की गुडविल एंबेसडर हैं। वे बच्चों के पोषण के लिए आवाज उठाती रही हैं। 2020 में दिव्या ने महिलामधि इयक्कम नाम से एक आंदोलन भी शुरू किया है, जो पोष्टिक भोजन से जुड़ी एक पहल है।
ये भी पढ़ें: Weather Alert: दिन में धूप से राहत, लेकिन सावधानी बरतें अभी जारी रहेगा ठंड का दौर
तमिलनाडु की बेटी के रूप में काम करूंगी- दिव्या
आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता लेने के बाद दिव्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं एम करुणानिधि की ओर से बताए गए दूरदर्शी मार्ग से प्रेरित होकर मैं तमिलनाडु की एक गौरवान्वित बेटी के रूप में हमारे लोगों की प्रगति के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने की इस नए सफर पर चल पड़ी हूं।" आपको बता दें कि दिव्या ने साल 2019 में राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की थी और 2021 में राजनीतिक करियर की शुरुआत करने का प्लान बनाया था, लेकिन अब साल 2025 में फाइनली उनकी राजनीति में एंट्री हो गई है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election:'जमीन केंद्र दे, घर बनवाएगी' AAP, केजरीवाल का पीएम को पत्र