/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/jdu-kc-tyagi-2025-07-05-17-49-20.jpg)
Photograph: (IANS)
नई दिल्ली, आईएएनएस। जनता दल (यूनाइटेड) के दिग्गज नेता केसी त्यागी ने एक ओर मस्जिद जाने पर अखिलेश का बचाव किया और साथ ही महाराष्ट्र लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा है कि शदर यादव और उद्धव ठाकरे की पार्टी लगातार भाजपा के संपर्क में है। जल्द ही महाराष्ट्र में कुछ बड़ा उलटफेर होगा। केसी त्यागी ने इसके लिए हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों का भी जिक्र किया। यहां यह भी बताना जरूरी है कि केसी त्यागी के सपा सांसदों के साथ नजर आने पर भाजपा ने सवाल उठाए । बता दें कि जदयू और भाजपा बिहार में सत्ता में है और अगला चुनाव भी मिलकर लड़ने वाले हैं। चुनाव से ऐन पहले केसी त्यागी के इस तरह के बयान सियासी गलियारों में हलचल पैदा करने वाले हैं।
केसी त्यागी ने ममता बनर्जी के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में शरद पवार, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही, उन्होंने बिहार में एसआईआर पर जारी राजनीति के बीच अपनी बात रखी। अखिलेश यादव दिल्ली में संसद भवन के पास बनी मस्जिद में समाजवादी पार्टी के सांसदों के साथ नजर आए थे। इस पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। हालांकि, केसी त्यागी का बयान बिल्कुल उलट आया है। उन्होंने कहा, "यह गलत नहीं है।" उन्होंने कहा, "रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवीवो इस मस्जिद के इमाम हैं। उन्हीं के निमंत्रण पर सपा के सांसद वहां चाय पीने गए थे।" इससे पहले भाजपा ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मस्जिद मीटिंग की जगह नहीं है।
बिहार में एसआईआर मुद्दे पर कही यह बात
बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर केसी त्यागी ने कहा, "एसआईआर का आकलन चल रहा है। 97 प्रतिशत लोगों ने अपने नाम रजिस्टर्ड कराए हैं। एक महीने का समय राजनीतिक पार्टियों को दिया जाएगा, ताकि मतदाताओं के नामों को सही से शामिल किया जा सके।" उधर, शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है। इस पर केसी त्यागी ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। एनसीपी-एसपी और शिवसेना-यूबीटी, वह लगातार भाजपा के संपर्क में हैं।
ममता की भाषाई टिप्पणी पर बोले केसी त्यागी
असल में देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर शरद पवार समेत कई नेताओं ने 'कॉफी टेबल बुक' में उनकी प्रशंसा की थी। केसी त्यागी ने इस दौरान ममता बनर्जी की 'भाषाई आतंकवाद' वाली टिप्पणी पर भी जवाब दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा, "हिंदी को प्रमोट करना भाषाई आतंकवाद नहीं है। हम मराठी, बंगाली और तेलुगु समेत सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं।" इससे पहले, ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान कहा, 'भाजपा भाषाई आतंकवाद फैलाने का काम कर रही है।'
JDU | akhilesh yadav | devendra fadnavis | Sharad Pawar | Mamata Banerjee