/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/jdu-kc-tyagi-2025-07-05-17-49-20.jpg)
Photograph: (IANS)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान देते हुए NDA और INDIA गठबंधन के बीच एक खुली बहस की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो घटनाएं हो रही हैं, उन्हें किसी ने सही नहीं ठहराया है, लेकिन अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण नहीं मिल रहा है।
बोले- लालू और नीतीश कार्यकाल की तुलना हो
JDUनेताकेसी त्यागी ने कहा- मैं चाहता हूं कि बिहार की कानून व्यवस्था पर NDA और INDIA गठबंधन के बीच खुली बहस हो। इस बहस में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के कार्यकाल की तुलना की जाए। अपराध हो रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई कर रही है और अपराधी पकड़े जा रहे हैं। किसी को राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जा रहा।"
विपक्ष राजनैतिक लाभ के लिए उछाल रहा मुद्दा
उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ विपक्षी दल बिहार में अपराध की घटनाओं को राजनैतिक लाभ के लिए उछाल रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में हाल की कुछ घटनाओं को लेकर विपक्षी दल नीतीश सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
#KCTyagi #BiharLawAndOrder #NDAvsINDIA #LaluVsNitish #JDULeader #PoliticalDebate #BiharPolitics #LawAndOrderDebate #NoPoliticalProtection, Bihar Political | Bihar Political Battle | Bihar Political Controversy | Bihar Political Debate | bihar politics | cm nitish kumar
#KCTyagi #BiharLawAndOrder #NDAvsINDIA #LaluVsNitish #JDULeader #PoliticalDebate #BiharPolitics #LawAndOrderDebate #NoPoliticalProtection, Bihar Political | Bihar Political Battle | Bihar Political Controversy | Bihar Political Debate | bihar politics | cm nitish kumar