Advertisment

मैं राहुल गांधी को सुधारने वाला कोई नहीं, वो सुनेंगे नहीं, बोले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू

"राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें डांटा था जब उन्होंने प्रधानमंत्री को 'चोर' कहा था, राफेल के बारे में बकवास की थी और दावा किया था कि चीन ने हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है। 

author-image
Mukesh Pandit
Union Minister Kiren Rijiju

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू। एक्स

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।बिहार में वोट अधिकार यात्रा के बीच भाजपा और सरकार के मंत्रियों ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि आज जब राहुल गांधी कुछ बोलते हैं तो उनके सारे सांसद असहज हो जाते हैं, वो डरते हैं कि कहीं ये अनाप-शनाप न बोल दें, और उसका नुकसान पार्टी को भुगतना पड़ता है।

उन्होंने .कहा कि "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें डांटा था जब उन्होंने प्रधानमंत्री को 'चोर' कहा था, राफेल के बारे में बकवास की थी और दावा किया था कि चीन ने हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है। उन्हें एक भारतीय की तरह बोलना चाहिए। 

कांग्रेस के सांसद ही राहुल के बोलने पर असहज हो जाते हैं

एक न्यूज चैनल एएनआई को इंटरव्यू में किरेन रिजिजू ने कहा कि 'मैं राहुल गांधी को सुधारने वाला कोई नहीं हूं। वो सुनेंगे ही नहीं... जब भी राहुल गांधी कुछ कहते हैं, उनके सभी सांसद बहुत असहज हो जाते हैं। उन्हें डर है कि वे बकवास बोलेंगे और पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। लोकतंत्र में विपक्ष मज़बूत होना चाहिए... वे एक मज़बूत विपक्ष की तो बात ही छोड़िए, विपक्ष के बुनियादी कर्तव्य भी नहीं निभा पा रहे हैं.

राहुल बार-बार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं

Advertisment

किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बार-बार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं, जो सही नहीं है। यहां तक कि कई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी इसकी निंदा की है। कोई भी भारत की अर्थव्यवस्था और छवि के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता। राहुल गांधी कोई बच्चे नहीं हैं, यह हर भारतीय का कर्तव्य है, और विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें समझना चाहिए कि देश विरोधी बयान देना और संसद को बाधित करना सही नहीं है। Congress | Bihar Congress | BJP vs Congress | BJP on Congress | Congress BJP | Congress BJP clash | Kiren Rijiju on Rahul Gandh 

Congress BJP vs Congress Congress BJP BJP on Congress Bihar Congress Congress BJP clash Kiren Rijiju on Rahul Gandh
Advertisment
Advertisment