Advertisment

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव का डेटा CSDS के संजय कुमार ने डिलीट किया, भाजपा ने कहा-राहुल देश से माफी मांगे

भाजपा का कहना है कि कांग्रेस जिस सोशल मीडिया पोस्ट को आधार बनाकर वोट चोरी का आरोप लगा रही है अब संजय कुमार ने उस पोस्ट के लिए माफी मांगी ली है। भाजपा ने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या अब वो भी देश में माफी मांगेंगे।

author-image
Mukesh Pandit
Sanjay kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर किए पोस्ट को सीएसडीएस के संजय कुमार ने डिलीट कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, जिसके बाद देश की सियासत में  तूफान खड़ा हो गया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस जिस सोशल मीडिया पोस्ट को आधार बनाकर वोट चोरी का आरोप लगा रही है अब संजय कुमार ने उस पोस्ट के लिए माफी मांगी ली है। भाजपाने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या अब वो भी देश में माफी मांगेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बिहार व वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। 

भाजपा का राहुल पर तीखा हमला

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि सीएसडीएस नामक एजेंसी, जो पूरे भारत में राजनीति, लोकतंत्र पर सर्वेक्षण करती है और चुनाव-पश्चात विश्लेषण करती है, ने महाराष्ट्र के बारे में गलत आंकड़े जारी करने के लिए माफ़ी मांगी है। सीएसडीएस के संजय कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों की तुलना 2024 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों से करते हुए आंकड़े पोस्ट किए थे, जिन्हें बाद में उन्होंने हटा दिया और माफ़ी मांगी।

क्या था CSDS के संजय कुमार का दावा

CSDS के संजय कुमार ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की रामटेक विधानसभा में कुल 4,66,203 वोटर्स थे, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान यहां वोटर घटकर केवल 2,86,931 हो गए। यहां लोकसभा के बाद हुए विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या में 38 फीसदी की कमी हुई। 

   संजय कुमार ने देवलाली विधानसभा सीट को लेकर भी ऐसे ही दावे किए थे। उन्होंने लिखा था, 'लोकसभा चुनाव के दौरान यहां 4,56,072 वोटर थे, जबकि विधानसभा चुनाव में ये घटकर 2,88,141 हो गए।' अब उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट करते हुए कहा कि महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर किए गए एक्‍स पोस्‍ट के लिए मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि पिछले साल हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की तुलना करते समय गड़बड़ी हो गई थी।

'क्या अब राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे'

Advertisment

भाजपा नेता गौरव भाटिया कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी का काम बस यही रह गया कि वे सभी संवैधानिक संस्थाओं को चोर कहें। उन्होंने कहा, "एक चुनावी विशेषज्ञ हैं संजय कुमार जो सीएसडीएस का सर्वे करते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर फर्जी बात कही उसी को लेकर राहुल गांधी अपनी बात कह रहे हैं। संजय कुमार ने माफी मांग ली है। क्या अब राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे?" भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "ये CSDS वाले वही संजय कुमार हैं जो अपने सर्वे में हिंदुओं की जातियां बताते हैं, लेकिन जब बात मुसलमानों की आती है तो यही झूठे सर्वे वाले चुप्पी साध लेते हैं. राहुल गांधी कुछ समय में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं रहेंगे. ये कांग्रेस को समाप्ति की और ले जाएंगे."

 याचिका को खारिज कर दिया

गौरव भाटिया ने कहा, "कल सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कथित फर्जी मतदान को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हमारे सामने ऐसी कोई ठोस सामग्री नहीं है, जो बताती हो कि फर्जी मतदान हुआ था। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है।  Maharashtra assembly election 2025 | CSDS Sanjay Kumar data delete | BJP attacks Rahul Gandhi | bjp targets rahul gandhi | Rahul 

bjp targets rahul gandhi Rahul Maharashtra assembly election 2025 CSDS Sanjay Kumar data delete BJP attacks Rahul Gandhi
Advertisment
Advertisment