Advertisment

Maharashtra Politics: भाई उद्धव को जन्मदिन की बधाई देने मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे

6 साल बाद राज ठाकरे का मातोश्री दौरा, उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। जानिए क्या हुआ इस मुलाकात में और महाराष्ट्र की राजनीति पर इसका क्या असर पड़ेगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Udhhav and Raj Thakrey

मातोश्री में उद्धव और राज ठाकरे

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Mumbai Big News:महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे अचानक बांद्रा स्थित मातोश्री आवास पहुंचे और उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात छह साल बाद हुई, जिसने राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बता दें कि कुछ समय पहले वर्ली में हुई मराठी विजय रैली में दोनों भाई एक मंच पर नजर आए थे, लेकिन उसके बाद संभावित गठबंधन की अटकलें ठंडी पड़ गई थीं। ऐसे में राज ठाकरे का मातोश्री पहुंचना और उद्धव से गले मिलना, महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है।

कैसे हुआ ये चौंकाने वाला फैसला?

Maharashtra Politics: रविवार सुबह राज ठाकरे ने अचानक फैसला लिया कि वह उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने खुद मातोश्री जाएंगे। इसके लिए उन्होंने MNS नेता बाला नंदगांवकर के फोन से ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत को कॉल किया और कहा- मैं उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने मातोश्री आ रहा हूं।संजय राउत ने तुरंत उद्धव को यह सूचना दी और फिर राज ठाकरे दादर स्थित अपने आवास 'शिवतीर्थ' से मातोश्री के लिए रवाना हो गए।

कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, गेट पर हुआ स्वागत

Advertisment
जैसे ही खबर फैली कि राज ठाकरे मातोश्री जा रहे हैं, ठाकरे गुट के कार्यकर्ता उत्साह से भर गए। उनकी गाड़ी के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने 'जय महाराष्ट्र' के नारे लगाए। संजय राउत खुद गेट पर राज ठाकरे का स्वागत करने पहुंचे और उन्हें अंदर तक लेकर गए। इतना ही नहीं उद्धव खुद भी अपने भाई का स्वागत करने के लिए गेट पर मौजूद थे। बता दें कि आमतौर पर उद्धव किसी का भी गेट पर स्वागत करने नहीं पहुंचते हैं।दोनों भाई एक-दूसरे को गले लगे। इस मौके पर राज ठाकरे ने एक लाल गुलाब का गुलदस्ता भेंट किया।

20 मिनट की मुलाकात, पर मायने बड़े

यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली, लेकिन सियासी जानकार इन मुलाकात को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम मान रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों भाई आने वाले दिनों में और करीब आएंगे और यह महाराष्ट्र की राजनीति को प्रभावित करने वाला होगा। बता दें कि इससे पहले राज ठाकरे 5 जनवरी 2019 को मातोश्री पहुंचे थे, जब वे उद्धव ठाकरे को अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का निमंत्रण देने गए थे।
Advertisment
thackeray brothers | Thackeray brothers unite | Thackeray reunion | Thackeray family politics | Raj Thackeray | uddhav Thackeray
uddhav Thackeray Maharashtra politics Raj Thackeray Thackeray brothers unite Thackeray family politics Thackeray reunion thackeray brothers
Advertisment
Advertisment