/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/youtuber-manish-kashyap-2025-07-07-17-33-42.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार में सियासत पूरे शबाब पर है। एक ओर जहां तमाम विपक्षी दल विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले में सत्तारुढ़ जेडीयू- भाजपा गठबंधन को घेरने में लगे हैं वहीं जन सुराज पार्टी ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की ज्वाइनिंग कराकर बड़ा धप्पा मारने का काम किया है। बिहार में नेतृत्व परिवर्तन का दम भरने वाली प्रशांत किशोर और मनीष कश्यप की जोड़ी क्या गुल खिलाएगी, यह आने वाला समय ही बताएगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ राजद और टीएमसी समेत कई संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं लेकिन प्रशांत किशोर इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं और चुनाव की तैयारी में जुटे हैं।
Advertisment
भाजपा को डेंट देगी या तेजस्वी की बढ़त रोकेगी जोड़ी
सियासी जानकारों का कहना है- देखना यह होगा कि प्रशांत किशोर की यह तैयारी जेडीयू- भाजपा गठबंधन को डेंट पहुंचाएगी या राजद की बढ़त को रोकने का काम करेगी। बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप ने एक माह पहले ही फेसबुक पोस्ट के जरिए भाजपा का बाय- बाय बोल दिया था। भाजपा छोड़ने के बाद मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी के सर्वे सर्वा प्रशांत किशोर से मुलाकात कर इस बात के संकेत भी दे दिए थे कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर और मनीष कश्यप की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। अब देखना यह है कि यह जोड़ी भाजपा- जेडीयू गठबंधन को डेंट पहुंचाएगी या फिर राजग की बढ़त को रोकने का काम करेगी।
चौसर बिछाने में लगे हैं सभी सियासी दल
बिहार की राजनीति में बड़ी तेजी से बदलाव हो रहे हैं। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले सभी सियासी दल अपनी चौसर बिछाने में लगे हैं। इसी बीच सोमवार को बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी ज्वाइन कर प्रशांत किशोर से हाथ मिला लिया है। सियासी जानकारों का मानना है कि मनीष कश्यप ने अपनी राजनीतिक राह तय करके भाजपा को बिहार चुनाव में बड़ा डेंट देने का प्रयास किया है। हालांकि इसमें उन्हें कितनी कामयाबी मिल पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पटना स्थित बापू भवन में आयोजित डिजिटल योद्धा समागम कार्यक्रम के दौरान जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्या सिंह भी मौजूद रहे।प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि, "बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की आकांक्षा रखने वाले हर व्यक्ति को जन सुराज के साथ जुड़ना चाहिए।"
मनीष कश्यप के बारे में जानिए
मनीष कश्यप, जिनका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है, पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने 8 जून को फेसबुक लाइव के जरिए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था- अब मैं भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य नहीं हूं। भाजपा से नाता तोड़ने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे जन सुराज का दामन थाम सकते हैं। हाल के दिनों में उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में पीले गमछे और जन सुराज से जुड़े संकेत दिखाई देने लगे थे।
Advertisment
politics | Bihar | Jan Suraaj Bihar | Jan Suraaj Latest News | Prashant Kishor
Advertisment