Advertisment

आज Loksabha में गरमाएंगे पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर, कल राज्यसभा में चर्चा

संसद के मानसून सत्र में सोमवार से पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा। सरकार और विपक्ष के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर जोरदार बहस की संभावना।

author-image
Dhiraj Dhillon
Loksabha

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही पहले सप्ताह में हंगामे की भेंट चढ़ गया। आज सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर बहस होगी। मंगलवार को यह चर्चा राज्यसभा में भी होगी।

सरकार और विपक्ष आमने-सामने

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन मुद्दों पर सरकार का पक्ष रख सकते हैं। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों सदनों में बयान दें। वहीं, विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, सहित अन्य प्रमुख नेता बहस में हिस्सा लेंगे।

पहले हफ्ते में क्यों नहीं चल पाई संसद?

पहले सप्ताह के दौरान विपक्ष ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, और बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर लगातार हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित रही। अब इन मुद्दों पर विधिवत चर्चा शुरू होने जा रही है।

शशि थरूर पर सबकी नजर

लोकसभा में इस बहस के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर सबकी निगाहें रहेंगी। सवाल यह है कि क्या कांग्रेस पार्टी उन्हें बोलने का मौका देगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद थरूर ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इसलिए उनकी टिप्पणी अहम मानी जा रही है।

ट्रंप के दावे पर विपक्ष का हमला तय

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को लेकर कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने में भूमिका निभाई, विपक्ष सरकार को घेर सकता है। भले ही भारत सरकार पहले ही इस दावे को खारिज कर चुकी है, पर संसद में इसे विपक्ष एक रणनीतिक असफलता के तौर पर उठा सकता है।

विदेश नीति पर लगातार हमलावर है विपक्ष

राहुल गांधी और विपक्षी दलों का आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को वैश्विक स्तर पर समर्थन नहीं मिला। साथ ही, विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा चूक का मुद्दा उठाकर सरकार की रणनीति पर सवाल खड़े करने की तैयारी में है।
sansad | Operation Sindoor | Pahalgam Terror Attack
sansad Pahalgam Terror Attack Operation Sindoor
Advertisment
Advertisment