Advertisment

मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के काफिले पर धाकड़ समुदाय का हमला, कार के शीशे तोड़े, मामला दर्ज

पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार घबरा चुकी है और बौखलाहट में सत्तारूढ़ दल ऐसे कायराना हथकंडे अपना रहा है। इस हमले में उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।

author-image
Mukesh Pandit
Patwari Attck
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रतलाम, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर धाकड़ समुदाय के कुछ सदस्यों ने रविवार को हमला कर दिया हालांकि इस हमले में उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई। पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार घबरा चुकी है और बौखलाहट में सत्तारूढ़ दल ऐसे कायराना हथकंडे अपना रहा है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि कांग्रेस के एक नेता की शिकायत के आधार पर जावरा जिले के पूर्व अध्यक्ष रामविलास धाकड़ और मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड़ एवं कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

हमलावरों ने पहले काले झंडे दिखाए

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने काले झंडे दिखाए और पटवारी के काफिले की एक कार की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि पटवारी अपने वाहन से उतरे और कथित हमलावरों को यह कहते हुए शांत किया कि उन्होंने धाकड़ समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। इससे पहले दिन में पटवारी ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया था, जहां उन्होंने धाकड़ समुदाय के दो सदस्यों के बारे में बात की थी, जो हाल के महीनों में दो अलग-अलग घटनाओं में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे। उनमें से एक की पहचान उज्जैन में पंजीकृत धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोहरलाल धाकड़ के रूप में हुई थी लेकिन महासभा ने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्हें पद से हटा दिया गया है। दो दिन पहले एक अन्य घटना में मंदसौर में एक जानवर के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में देवीलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया गया था। 

Jeetu Patwari Attack

पटवारी का आरोप, हमला भाजपा की साजिश

दरअसल, कांग्रेस ने रतलाम में वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली का आयोजन किया था, जिसमें जाते समय धाकड़ समुदाय के लोगों ने पटवारी को काले झंडे दिखाए और उनका विरोध किया। कांग्रेस ने एक बयान में कहा, भाजपा के गुंडों ने जीतू पटवारी के काफिले पर जानलेवा हमला किया। पार्टी ने कहा, हैरानी की बात है कि भाजपा का मंडल अध्यक्ष स्वयं इस हमले के समय मौके पर मौजूद था, जिससे यह स्पष्ट है कि यह हमला सुनियोजित और प्रायोजित था। 

सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही भाजपा

Advertisment

पटवारी ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन से घबरा चुकी है और बौखलाहट में ऐसे कायराना हथकंडे अपना रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वे उनकी हत्या से मध्यप्रदेश में नशे के कारोबार को कम कर सकते हैं तो उन्हें यह मंजूर है। कांग्रेस नेता ने कहा, लेकिन अब इस लड़ाई को मैं हर हाल में लडूंगा! इस बीच कांग्रेस ने कहा कि मोहन सरकार लगातार जीतू पटवारी की सुरक्षा से समझौता कर रही है और जानबूझकर उन्हें खतरे में डाल रही है। 

पार्टी ने कहा, यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि लोकतंत्र पर सीधा आघात है। प्रदेश कांग्रेस इस हमले की कड़ी निंदा करती है और चेतावनी देती है कि भाजपा की गुंडागर्दी से न तो कांग्रेस डरने वाली है और न ही जनता की आवाज दबाई जा सकेगी।” कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक आंदोलन को और तेज करेगी।  MP Congress News | Jitu Patwari Convoy Attack | Madhya Pradesh Politics

Madhya Pradesh Politics Jitu Patwari Convoy Attack MP Congress News
Advertisment
Advertisment