/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/a-backward-class-conference-2025-08-31-21-25-21.jpeg)
बिजलीपुरा स्थित अटल सभागार में आयोजित पिछडा वर्ग समाज के सम्मेलन में मंचासीन वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, पिछडा वर्ग मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद मिथलेश कठेरिया आदि तथा सभागार में बेठे कार्यकर्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः बिजलीपुरा स्थित अटल सभागार में रविवार को जातीय जनगणना के लिए आभार जताने को बडी संख्या में OBC समाज के लोग उमडे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय को समाज के लिए हितकारी बताते हुए कहा कि अब जिसकी जितनी संख्या उसके अनुसार उसे भागीदारी मिलना आसान हो जाएगा। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने भाजपा को ओबीसी हितैषी बताते हुए समाजवादी के PDA को परिवार डेवलेपमेंट अर्थाटी बताते हुए खिल्ली उडाई। मुख्यवक्ता पिछडा वर्ग समाज कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 1931 में जातीय जनगणना हुई थी। नौ दशक बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछडे वर्ग के दर्द को समझा और जनगणना के लिए आदेश जारी कर दिया।
वित्तमंत्री, प्रभारी मंत्री व सांसद, विधायक का अभिनंदन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/honor-2025-08-31-21-38-10.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/honor-2025-08-31-21-35-57.jpeg)
सम्मेलन के मुख्य अतिथि वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार में ओबीसी के लोगों का सर्वाधिक हित हुआ है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समेत सभी योजनाओं में ओबीसी के लोगों को भागीदारी मिली है। उन्होंने समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों की आलोचना की। पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जातीय जनगणना को बडी उपलब्धि बताया, कहा कि भाजपा ही ओबीसी की हितैषी पार्टी है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना समेत मंत्री द्वय का अभिनंदन किया। मोर्चा पदाधिकारी संजीव राठौर, मुकेश राठौर आदि ने भी सांसद मिथलेश कुमार, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, सलोना कुशवाहा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर आदि को पगडी व फूल माला पहनाकर आभार जताया।
महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष का भी अभिनंदन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/honor-2025-08-31-21-57-42.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/honor-2025-08-31-21-59-19.jpeg)
सम्मेलन के दौरान नगर की प्रथम नागरिक महापौर अर्चना वर्मा, जिला की प्रथम नागरिक व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता का भी पगडी व पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान महिला प्रतिनिधियों ने भाजपा को भी हितैषी पार्टी बताते हुए पीएम मोदी व सीएम योगी को मजबूत करने का आह़वान किया।
यह नेता व कार्यकर्ता रहे मौजूद
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, प्रदेश शोध प्रमुख पुष्पेंद्र जागडा, नगर निगम के डिप्टी मेयर वेद प्रकाश मौर्य, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजीव राठौर, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष मुकेश राठौर, ब्लाक प्रमुख राजाराम, श्रीदत्त शुक्ला, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढें
Caste Census: भारत की पहली Digital जनगणना 2027 | YOUNG Bharat News
Moradabad: जातीय जनगणना पर बोले मंत्री संजय निषाद यह ऐतिहासिक और साहसिक कदम, पीएम मोदी के आभारी
मौसमः सितंबर में सामान्य से अधिक वर्षा के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट