/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/pm-modi-said-2025-08-17-16-32-17.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर के विकास की नई पहचान बनने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से दिल्ली से गुरुग्राम और एनसीआर के लाखों लोगों की सुविधा बढ़ेगी और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी।
दिल्ली को कचरे के पहाड़ों मिल रही मुक्ति
मोदी ने खासतौर पर अर्बन एक्सटेंशन रोड का उल्लेख करते हुए कहा कि यह परियोजना दिल्ली को कचरे के पहाड़ों से मुक्त करने में भी अहम भूमिका निभा रही है। “UER-II के निर्माण में लाखों टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से उपयोग किया गया है। भलस्वा लैंडफिल जैसे कचरे के पहाड़ अब धीरे-धीरे खत्म होंगे और दिल्ली के लोगों को इससे राहत मिलेगी।”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "Urban Extension Road has another feature, it is helping in freeing Delhi from the mountains of garbage. Lakhs of tons of garbage have been used in building the Urban Extension Road. By reducing the mountains of garbage, the… pic.twitter.com/hDbTEMQesq
— ANI (@ANI) August 17, 2025
पीएम बोले- क्रांति के रंग में डूबा है अगस्त माह
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगस्त का महीना आजादी और क्रांति के रंग में डूबा हुआ है और इसी बीच दिल्ली भी विकास क्रांति की गवाह बन रही है। “15 अगस्त को मैंने लाल किले से आत्मनिर्भर भारत और आत्मविश्वास की बात की थी। जब दुनिया भारत को देखती है तो सबसे पहले उसकी नजर दिल्ली पर पड़ती है। इसलिए दिल्ली को विकास का ऐसा मॉडल बनाना जरूरी है, जिसे देखकर हर कोई कहे कि यह एक विकसित भारत की राजधानी है।”
pm modi | पीएम मोदी | Delhi- NCR connectivity
Advertisment