Advertisment

वोट चोरी के आरोप पर सियासी संग्राम : कांग्रेस ने Election Commission पर उठाए सवाल, भाजपा का पलटवार

कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर आयोग को कठघरे में खड़ा किया, वहीं भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है।

author-image
Mukesh Pandit
Protest Against Election vot theft

'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन करते विपक्षी दलों के सांसद।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर आयोग को कठघरे में खड़ा किया, वहीं भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया। राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी ने सबूत इकट्ठा करने और कड़ी मेहनत के बाद देश के सामने तथ्य पेश किए। बेंगलुरु सेंट्रल के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा वोटों में अनियमितताएं हैं।

स्थिति यह है कि वहां कुछ लोगों के पते के बारे में भी जानकारी नहीं है। पिता के नाम गायब हैं और अन्य गंभीर समस्याएं भी मिली हैं। यह एक गंभीर मामला है, जो दर्शाता है कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। यह बार-बार कहा गया है और अब यह उजागर हो गया है कि निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है।"

"यह कोई मजाक नहीं है और चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, "यह कोई मजाक नहीं है और चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए। यह एक महत्वपूर्ण मामला है और जैसा कि राहुल गांधी ने कल स्पष्ट रूप से कहा है कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है। मेरा मानना है कि इस दिशा में कदम उठाए जा चुके हैं, लेकिन हम लोकतंत्र को बचाने के लिए सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह लड़ते रहेंगे।"

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जब तक यह मुद्दा हल नहीं हो जाता, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे क्योंकि यह एक मौलिक अधिकार है। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक भारतीय के पास मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए। वे किसे वोट देते हैं, यह उनकी अपनी पसंद है और किसी को भी यह अधिकार छीनने का अधिकार नहीं है। चुनाव आयोग को भी नहीं। ये लोग चाहते हैं कि उनके अधिकार छीन लिए जाएं।"

धोखाधड़ी को संभव बनाने के लिए ही एसआईआर 

Advertisment

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, "बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी को संभव बनाने के लिए ही एसआईआर किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह कदम राहुल गांधी के विस्तृत सबूतों का जवाब है। अब यह स्पष्ट है कि ऐसी अनियमितताएं संभवतः पूरे देश में हुई हैं।"

भाजपा सांसद जगदीश शेट्टार ने किया पलटवार

राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा सांसद जगदीश शेट्टार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी अनावश्यक रूप से समस्या खड़ी कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी पर अस्पष्ट आरोप लगा रहे हैं। यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कल बैठक में कागजों का बंडल दिखाया। उन्होंने चुनाव आयोग के सामने इसे क्यों नहीं पेश किया? उन्होंने अदालत में इसे चुनौती क्यों नहीं दी?"

यह तय करना मुश्किल है कि कौन मतदाता किसे वोट देगा

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "आज यह तय करना मुश्किल है कि कौन मतदाता किसे वोट देगा। अगर वैध मतदाता जो सूची से हटना नहीं चाहते, उनका नाम सूची से हट जाए, तो यह एक बड़ी चुनौती है। राहुल गांधी को उन मतदाताओं के नाम (जिनके नाम हटाए जाने का दावा वे कर रहे हैं) सबूत के साथ चुनाव आयोग को दिखाने चाहिए। अभी तक किसी भी मतदाता का नाम जोड़ा या हटाया गया हो, इसका कोई सबूत नहीं मिला है। यह एक गंभीर सवाल है, और चुनाव आयोग सही ही जवाब मांग रहा है।"

मतदाताओं को भ्रमित करने का कुचक्र : विनोद बंसल

Advertisment

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने चुनाव आयोग के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आरोप लगाए कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का कुचक्र रचा जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर विपक्ष के हमलों की निंदा की।विनोद बंसल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "कुछ राजनैतिक दल और उनके नेताओं की ओर से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की प्रमुख आधार संस्था चुनाव आयोग पर लगातार किए जा रहे झूठे हमले बेहद निंदनीय हैं।"

 एफआईआर दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए

उन्होंने आगे लिखा, "अब समय आ गया है कि चुनाव आयोग को इनके विरुद्ध न सिर्फ एफआईआर दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, बल्कि हमारी पारदर्शी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाकर मतदाताओं के मतों को भ्रमित करने का कुचक्र रचने वाले इन तत्वों की मान्यता रद्द करने पर भी विचार करना चाहिए।" उन्होंने पोस्ट में कहा कि ऐसा करने से हमारी संवैधानिक व्यवस्थाओं के प्रति देशवासियों का विश्वास भी दृढ़ होगा और मतदाताओं को झूठ व दुष्प्रचार के मकड़जाल में फांसने के इनके षड्यंत्रों पर भी अंकुश लग सकेगा।

पूरा विपक्ष आंदोलनरत

वीएचपी प्रवक्ता की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब बिहार में चुनावों से पहले एसआईआर प्रक्रिया चल रही है, जिसके खिलाफ पूरा विपक्ष आंदोलनरत है। विपक्ष एसआईआर प्रक्रिया को 'वोट-चोरी' बता रहा है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। यहां तक कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कुछ तथाकथित मतदाता सूचियों का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे।  Vote Theft Allegation | Congress vs Election Commission | election fraud India | Rahul Gandhi 2025 | rahul gandhi not present in content

rahul gandhi Rahul Gandhi 2025 Congress vs Election Commission Vote Theft Allegation election fraud India
Advertisment
Advertisment