Advertisment

Politics: मौलाना साजिद रशीदी के बदले सुर, मैंने भाजपा को वोट दिया, सभी मुसलमान ऐसा करें

मौलाना साजिद रसीदी ने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट करके कहा है कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट किया है, मैं प्रधानमंत्री को गले लगाना चाहता हूं।

author-image
Dhiraj Dhillon
MAULANA SAJID RASHIDI

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान सामने आया है। मौलाना साजिद रसीदी ने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट करके कहा है कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट किया है, इतना ही नहीं मौलाना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर मैनें जिंदगी में पहली बार भाजपा को वोट दिया है, मैं प्रधानमंत्री को गले लगाना चाहता हूं और मुसलमानों से यह अपील भी करता हूं कि मोदी के लिए भाजपा को वोट दें।

Maharashtra Politics : चुनाव पर पहली बार तोड़ी राज ठाकरे ने चुप्पी, BJP पर साधा निशाना

बोले- परसेप्‍शन पर वार के लिए भाजपा को वोट

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा है कि उन्‍होंने भाजपा को वोट देने का फैसला इसलिए लिया है कि यह परसेप्‍शन टूटे कि मुसलमान भाजपा को वोट नहीं देते। इस परसेप्‍शन न तो कोई सच्‍चाई है और न ही दम है, ये बेकार की बात है, मुसलमानों को भाजपा को वोट देकर देश की तरक्‍की में भागीदार बनना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह मैनें सच्‍चे मन से भाजपा को वोट दिया है, उसी सच्‍चे मन से भाजपा भी मुसलमानों को कबूल करे।

Politics. यूपी में इस्तीफे की राजनीति के मायनें

भाजपा और मुसलमान एक दूसरे के लिए अछूत नहीं हैं

हमें यह मिथक तोड़ने की जरूरत है कि भाजपा और मुसलमान एक दूसरे के लिए अछूत हैं, ऐसा करने से नफरत की राजनीति खत्‍म होगी और देश में अमन चैन रहेगा, देश तरक्‍की करेगा, मेरी यही इच्‍छा है, इसलिए मैनें भाजपा को वोट किया है और यह बात सबको बताने का भी प्रयास किया है ताकि विपक्ष भी इस भी इस सवाल पर सियासी रोटियां न सेके और आपस में नफरत के बीज न बोए जाएं। 

Advertisment

Delhi Election: एग्जिट पोल पर संग्राम, संजय राउत बोले- भाजपा को अपने “कांड” पर भरोसा है

मैं चाहता हूं मोदी जी गले लगाएं

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगना चाहता हूं। मोदी जी से मेरी अपील है कि मुझे ठीक उसी तरह सच्‍चे मन से गले लगाएं जिस तरह उन्‍होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति को गले लगाया था। मैं चाहता हं कि भाजपा साफ मन से मुसलमानों को गले लगाए और नफरत की राजनीति को हम दफन कर दें।

Advertisment
Advertisment
Advertisment