Advertisment

Delhi Election: एग्जिट पोल पर संग्राम, संजय राउत बोले- भाजपा को अपने “कांड” पर भरोसा है

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उन्हें ( भाजपा ) लग रहा है कि हमने ऐसे “कांड” किए हैं तो हम जीतेंगे ही, लेकिन असलियत तो आठ फरवरी को ही सामने आएगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Sanjay Raut

Sanjay Raut Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के साथ ही एग्जिट पोल पर संग्राम शुरू हो गया है। एग्जिट पोल से जहां भाजपा गदगद है, वहीं दूसरे सभी दल एक्जिट पोल की पोल खोलने में लगे हैं। अब शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि एग्जिट पोल तो हरियाणा में कांग्रेस और महाराष्ट्र में महाअघाड़ी की सरकार भी बना रहे थे, उन्होंने कहा कि भाजपा इस पर विश्वास कर सकती है, उन्हें लग रहा है कि हमने ऐसे “कांड” किए हैं तो हम जीतेंगे ही, लेकिन असलियत तो आठ फरवरी को ही सामने आएगी।

बोले- भाजपा दिल्ली नहीं जीतेगी

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने एग्जिट पोल पर कहा, "ये एग्जिट पोल है, असल पोल के नतीजे 8 तारीख को तय होगा। एग्जिट पोल में कहा गया था कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है, पर हुआ क्‍या ...। असल स्थिति क्‍या रहेगी, ये आठ तारीख को पता चलेगा लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा दिल्ली नहीं जीतेगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही रहेगी...भाजपा वाले यहां पैसे बांट रहे थे लेकिन न प्रशासन ने और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। भाजपा को भरोसा हो सकता है कि हमने ये सब किया है इसलिए हम जीतेंगे लेकिन जनता ताकतवर है...।"   

काम के आधार पर आम को मिलेगा मौका

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि दिल्ली के जनता काम के आधार को नहीं नकार सकती और काम के आधार पर वोट हुआ होगा तो दिल्ली अरविंद केजरीवाल को ही मिलने वाली है। एग्जिट पोल के सहारे भाजपा दो दिन खुशफहमी में रह सकती है, रहे। हमने भी महाराष्ट्र चुनाव में सोचा था कि वोट हमें ही मिलेंगे, लेकिन पता नहीं बीजेपी के पास क्या जादू है। हमें अभी भी विश्वास है कि जनता आम आदमी पार्टी को ही सेवा का मौका देने जा रही है।
Advertisment
Advertisment
Advertisment