/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/MerXDnu8uLHiipZem1RK.jpg)
Akhilesh Yadav Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि हम दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिताना चाहते थे, हमने प्रयास भी किया, लेकिन वहां भाजपा जीत गई। लोकतंत्र में हम जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि हम हार से सीखने वाले लोग है, हार बहुत कुछ सिखाती है। इस हार की यही सीख है कि हम (इंडिया गठबंधन) और मजबूती से एक साथ आए और मिलकर चुनाव लड़े, ऐसा होगा, आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा।
रविशंकर प्रसाद ने भी “इंडिया” पर सवाल दागे
Advertisment
उधर दानापुर, बिहार में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन के बिखरने की बात कही। रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि उनका एलायंस बिखर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा जीते, महाराष्ट्र जीते, दिल्ली जीते और अब बिहार की बारी है, और कसकर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अभी हम जवाब नहीं देंगे, बिहार चुनाव में उन्हें बिहार की जनता ही जवाब देगी, उनका गठबंधन कहीं ढूंढे नहीं मिलेगा।
Advertisment
पटना में आप और कांग्रेस को घेरा
इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा था कि गंगा के साथ साथ यमुना हमारे देश की संस्कृति है लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने उसका बुरा हाल कर दिया। विजय उत्सव में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस को परजीवी कहने की व्याख्या करना भी रविशंकर प्रसाद नहीं भूले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजय उत्सव भाषण में सीखने के लिए बहुत कुछ है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह यमुना को सम्मान दिया है, उससे दूसरे लोगों को कुछ सीखना चाहिए।
Advertisment
सबको पता है मिल्कीपुर में क्या हुआ
रविवार को आगरा पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उप- चुनाव को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि वहां जैसा चुनाव हुआ है, सब जानते हैं। डिजिटल युग में किसी से कुछ छिपा नहीं रह सकता है। सारे कारनामें वायरल हो रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि इनकी समझ को पता नहीं क्या हो गया, ये लोग अयोध्या से भी बदला लेने की बात करते हैं, बोल रहे हैं हमने अयोध्या से बदला ले लिया।
#WATCH आगरा: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हम चाहते थे कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी जीते, लेकिन भाजपा जीती। लोकतंत्र में हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हार बहुत कुछ सिखाती है और आने वाले दिनों में INDIA गठबंधन और मजबूत होगा... मिल्कीपुर उपचुनाव में… pic.twitter.com/lL5KQidJ0R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
Advertisment