Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोड शो

बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव कराया जाएगा। चुनाव को देखते हुए सत्‍ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के नेताओं का दौरा जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बहुत कम समय के भीतर दूसरी बार बिहार पहुंचे हैं।

author-image
Narendra Aniket
PM modi in Patna
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल में सभा को संबोधित करने के बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डे से वीरचंद पटेल मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय तक प्रधानमंत्री ने रोड शो किया। पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, रोड शो के पूरे मार्ग में 30 स्‍थानों पर उनका स्‍वागत किया जाना था। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री बहुत कम अंतराल में ही दूसरी बार यहां दौरे पर आए हैं।

लोग लगा रहे थे भारत माता की जय के नारे

पाकिस्‍तान स्थित आतंकी अड्डों के विरुद्ध भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो था। सड़क के दोनों तरफ जमा भीड़ प्रधानमंत्री का वाहन गुजरने के दौरान 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे। 

गर्मी के कारण लोग कम आए

प्रधानमंत्री ने अभी तक जहां भी रोड शो किया वहां अच्‍छी भीड़ जुटती रही है। लेकिन तेज गर्मी के कारण गुरुवार को पटना में उनके रोड शो में भीड़ नहीं दिखी। अन्‍य स्‍थानों पर घरों छतों पर लोगों की अच्‍छी संख्‍या रहती है, मगर पटना में छतों पर न के बराबर लोग दिखे।

भीड़ नहीं देख पप्‍पू यादव ने ली चुटकी

पुर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव ने अपेक्षित भीड़ नहीं जुटने पर चुटकी ली है। पप्‍पू ने सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा है, 'यह बिहार है, यहां उड़ती चिड़िया का पर गिन लिया जाता है। यहां के लोग समझ गए कि आप कैसे सेना के शौर्य की चुनावी दलाली कर रहे हैं। इसलिए आपके डपोरशंखी रोड शो का पूर्ण बहिष्कार कर दिया! भाई साहब आप पीएम पद का क्यों मजाक बनाते हैं!'

Advertisment
Advertisment
Advertisment