/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/11/9K62o6RQikY0kbuxkixl.jpg)
Photograph: (file)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला है, लेकिन कांग्रेस भी इस बार अपनी खोई जमीन हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। अब तक चुनावी परिदृश्य से बाहर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की भी चुनाव में एंट्री होने जा रही है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 13 जनवरी को चुनाव में आगाज करेंगे। वे सीलमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि यदि कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ती है तो मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/11/VZfdvFKUWf4bt3ThkDBq.jpeg)
ये भी पढ़ें:Delhi Election : अब प्रत्याशी चुनाव में खर्च कर सकेंगे 40 लाख रुपये तक
राहुल गांधी की एंट्री
कांग्रेस ने वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर इंडी गठबंधन में लड़ा था, लेकिन विस में दोनों ही पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री होगी। इस की जानकारी खुद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया इंचार्ज काजी निजामुद्दीन ने बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की 13 जनवरी को सीलमपुर में जनसभा होगी। राहुल गांधी सीलमपुर में करीब शाम 5:00 बजे एक जनसभा में भाग लेंगे।
Hotspeech in election : पूर्वांचलियों पर केजरीवाल के बयान पर भड़के सचदेवा
दिल्ली में क्या असर दिखाएगी राहुल की जनसभा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से देश में न्याय यात्रा निकालकर देश को एक करने की कोशिश की है, उससे उनका जन आधार बड़ा है। आज हर वर्ग का व्यक्ति उन्हें पसंद करता है, वह गरीबों के भी काम आए हैं और उन्होंने सभी की समस्याएं सुनी हैं, ऐसे में दिल्ली चुनाव में उनको लेकर कार्यक्रम रखा गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी बड़े नेता भाग लेंगे। प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे नेताओं की इस कार्यक्रम में शिरकत होगी या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
ये भी पढ़ें : Delhi Election: अब केजरीवाल ने दिल्ली में खेला जाट आरक्षण का 'खेल'
famous face: नूपुर लडेंगी चुनाव!, सोशल मीडिया पर नाम हो रहा है ट्रेंड