Advertisment

नए विधेयक पर बोले राहुल, हम मध्ययुगीन काल में वापस जा रहे हैं, जहां सिर्फ राजा की मर्जी चलती है

राहुल गांधी ने  भाजपा द्वारा प्रस्तावित नए विधेयक को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि  हम मध्ययुगीन काल में वापस जा रहे हैं जब राजा अपनी मर्ज़ी से किसी को भी हटा सकता था। निर्वाचित व्यक्ति क्या होता है, इसकी कोई अवधारणा ही नहीं है। 

author-image
Mukesh Pandit
Rahul gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्लीस वाईबीएन डेस्क। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने  भाजपा द्वारा प्रस्तावित नए विधेयक को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि  हम मध्ययुगीन काल में वापस जा रहे हैं जब राजा अपनी मर्ज़ी से किसी को भी हटा सकता था। निर्वाचित व्यक्ति क्या होता है, इसकी कोई अवधारणा ही नहीं है। उसे आपका चेहरा पसंद नहीं आता, इसलिए वह ईडी को केस दर्ज करने को कहता है, और फिर एक लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति को 30 दिनों के भीतर हटा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि दो तरह के लोगहै, एक जो संविधान पर हमला कर रहे हैं, दूसरे जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं। 

काली टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे राहुल

संविधान सदन में बुधवार को इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी के सम्मान में आयोजित समारोह में राहुल गांधी काली टी शर्ट और काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। उन्होंने लोकसभा में अमित शाह द्वारा प्रस्तावित तीन विधायेकों की आलोचना करते हुए कहा कि "भाजपा द्वारा प्रस्तावित नए विधेयक को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है।

 इन कानूनों के माध्यम से भाजपा देश से विपक्ष को खत्म करना चाहती है। ई़डी, सीबीआई जिस तरह भाजपा को टूल बन चुके हैं, सरकार उन्हेंआदेश देगी, और वह मुकदमा दर्ज करके किसी को भी जेल भेज देंगे। इस तरह विपक्षी दल के मंत्री या मुख्यमंत्री को आसानी से हटा दिया जाएगा।

सवाल उठाया, कहां है पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनखड़?

साथ ही उन्होंने कहा कि, यह भी न भूलें कि हम एक नया उपराष्ट्रपति क्यों चुन रहे हैं? कल ही मैं किसी से बात कर रहा था और मैंने कहा, पता है, पुराना उपराष्ट्रपति कहां चले गए?...। जब जानते हैं कि कैसे और किन हालातों में धनखड़ ने इस्तीफा दिया? राहुल ने बताया कि केसी वेणुगोपाल ने उन्हें फोन पर उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि अब पूरा देश जान चुका है कि किस तरह वोट चोरी करके सरकार बनाई जा रही है। बता दें राहुल इनदिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं।

Advertisment

वे बीच में यात्रा छोड़करदिल्ली आए थे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी की आग बिहार में फैल रही है और यह पूरे देश में फैल जाएगी। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी, शरद पंवार, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय़ सिंह, सपा के राम गोपाल यादव, डीएमके के त्रिरुचि शिवा, संजय राउत आदि उपस्थित रहे।  : Rahul | Modi vs Rahul | rahul gandhi | Rahul attacks Modi | Rahul Gandhi 2025 | new bill controversy 

new bill controversy Rahul Gandhi 2025 Rahul attacks Modi rahul gandhi Modi vs Rahul Rahul
Advertisment
Advertisment