/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/rahul-gandhi-voter-rights-yatra-2025-08-16-16-13-20.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा 16 दिन चलेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर तय करते हुए लगभग 24 जिलों और 118 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने बताया कि यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस दौरान इंडिया गठबंधन के तमाम दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
कांग्रेस का संदेश
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के जरिए देश में लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने का संदेश देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी के खिलाफ यह यात्रा एक जन आंदोलन का रूप लेगी।
🇮🇳 Voter Adhikar Yatra 🇮🇳
— Congress (@INCIndia) August 16, 2025
𝟏𝟔 𝐝𝐚𝐲𝐬. 𝟏,𝟑𝟎𝟎 𝐤𝐦.
𝐎𝐧𝐞 𝐌𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 👉 𝐒𝐚𝐯𝐞 𝐃𝐞𝐦𝐨𝐜𝐫𝐚𝐜𝐲
🗓️ August 17
Bihar will rise to defend democracy, the Constitution and the rights of every citizen.
This is not just a march.
✊ It’s a fight. A call. A… pic.twitter.com/cDjsndAIAb
राहुल गांधी का बिहार शेड्यूल
17 अगस्त – रोहतास
18 अगस्त – औरंगाबाद, गया
19 अगस्त – नवादा, नालंदा, शेखपुरा
21 अगस्त – लखीसराय, मुंगेर
22 अगस्त – भागलपुर
23 अगस्त – कटिहार
24 अगस्त – पूर्णिया, अररिया
26 अगस्त – सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त – दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त – सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण
29 अगस्त – पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान
30 अगस्त – सारण, आरा
01 सितंबर – पटना
BJP का पलटवार
भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने इस यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा- राहुल गांधी उधार के गांधी हैं और विपक्ष केवल अव्यवस्था फैलाना चाहता है। आलोक ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और सवाल उठाया कि उनके पास दो वोटर कार्ड कहां से आए? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और महागठबंधन केवल चुनाव आयोग और अन्य संस्थाओं को निशाना बनाकर अपनी हार का बहाना तैयार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए इस बार बिहार में 225 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल करेगा, जबकि कांग्रेस और महागठबंधन को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।
rahul gandhi | Bihar voter list controversy | Bihar Voter Rights Yatra