Advertisment

Bihar के इन जिलों से गुजरेगी 'वोट अधिकार यात्रा', केसी वेणुगोपाल बोले- जनता सिखाएगी सबक

राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे। जनता को जागरूक करने वाली यह यात्रा 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एक्स के जरिए दी जानकारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
KC Venugopal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में 17 अगस्त से 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस यात्रा के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम में शुरू होगी, जो 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "वोट, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता पूरे बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' पर निकलेंगे। जिन लोगों ने हमारे वोट चुराने और हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की साजिश रची है, उन्हें जनता सजा देगी।" 

सासाराम में विशाल रैली से होगा आगाज

उन्होंने बताया कि  यात्रा 17 अगस्त को सासाराम में एक विशाल रैली के साथ शुरू होगी, जो गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा और पश्चिमी चंपारण होते हुए 30 अगस्त को आरा में समाप्त होगी। इसके बाद, 1 सितंबर को पटना में एक 'मेगा वोटर अधिकार रैली' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार की जनता 'वोट चोरों' को स्पष्ट संदेश देगी। कांग्रेस नेता ने कहा, "हम हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करेंगे कि सत्ता आम लोगों के पास रहे और विभाजनकारी ताकतों, मित्रों और शक्तिशाली लोगों के लिए काम करने वालों द्वारा छीनी न जाए।" 

राहुल बोले- वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई 

Advertisment

इससे पहले, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'वोट अधिकार यात्रा' को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "17 अगस्त से 'वोट अधिकार यात्रा' के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं।" उन्होंने लिखा, "यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र, संविधान और 'एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।" इसके अलावा भी कांग्रेस के अधिकारिक ट‌्विटर हैंडल से लगातार “वोट चोरी” और मतदाता अधिकार को लेकर पोस्ट की जा रही हैं। 

चुनाव आयोग ने किया पलटवार, कहा- सबूत दो

दूसरी ओर, आज गुरूवार 14 अगस्त 2025 को वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग (ECI) ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने कहा है कि भारत के पहले चुनाव (1951-52) से ही 'एक व्यक्ति, एक वोट' का कानून है। अगर किसी के पास किसी भी चुनाव में किसी व्यक्ति द्वारा दो बार वोट डालने का सबूत है, तो उसे लिखित हलफनामे के साथ चुनाव आयोग को सौंपना चाहिए। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को 'चोर' कहने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जाहिर की है। आयोग का कहना है कि 'वोट चोरी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर एक झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश हो रही है। यह न केवल करोड़ों भारतीय मतदाताओं पर सीधा हमला है, बल्कि लाखों चुनाव कर्मियों की ईमानदारी पर भी एक गंभीर वार है। आयोग का यह बयान उन सभी आरोपों का करारा जवाब है, जो अक्सर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हैं।

Advertisment

Congress | rahul gandhi | Bihar Voter List | Bihar voter list controversy | Congress on SIR Bihar | Rahul Gandhi Bihar SIR | SIR opposition protest | SIR controversy Bihar

Congress rahul gandhi Bihar Voter List SIR controversy Bihar Rahul Gandhi Bihar SIR SIR opposition protest Bihar voter list controversy Congress on SIR Bihar
Advertisment
Advertisment