Advertisment

राहुल की टिप्‍पणी से खलबलाई भाजपा, पीएम मोदी के बचाव में उतरे कई नेता

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्‍पणी की। उनकी टिप्‍पणी से आहत भाजपा के बड़े नेताओं ने उन्‍हें निशाने पर लिया।

author-image
Narendra Aniket
एडिट
madhya pradesh bjp president v.d. sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भाजपा जब मंगलवार को देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की अगुआई में सरकार के एक वर्ष पूरे होने का उत्‍सव मना रही थी तो कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक टिप्‍पणी कर उसके उत्‍सवी माहौल पर पानी फेर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि 'ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र जी सरेंडर हो गए।' कांग्रेस नेता की इस टिप्‍पणी के बाद भाजपा खलबला उठी और पीएम के बचाव में उतरे पार्टी के कई नेताओं ने राहुल को निशाने पर लिया।

राहुल जी आपातकाल लगाकर कांग्रेस लोकतंत्र की हत्‍या क्‍यों की थी

भाजपा सांसद और मध्‍य प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने का जश्‍न मना रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में किए गए विकास और गरीब कल्याण को हर गांव और बूथ तक ले जाएंगे। मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि यह साल आपातकाल का 50वां साल है। वह काला अध्याय, काला दिन, कांग्रेस और इंदिरा गांधी द्वारा देश में लोकतंत्र की हत्या थी। क्या राहुल गांधी जवाब देंगे कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या क्यों की थी?'

जूते पहन दादी की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि करने वाले से क्‍या उम्‍मीद

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्‍वास कैलाश सारंग ने कहा, 'राहुल गांधी का बचपना खत्म नहीं हो रहा है। वे कब परिपक्व होंगे? एक बार फिर उन्होंने भोपाल में बचकाना बयान दिया है। जब पूरी दुनिया हमारी सेना और जवानों का लोहा मान रही है तो ऐसे में इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति हैं। उस पद पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की जा सकती, लेकिन राहुल गांधी से और क्या उम्मीद की जा सकती है, जो व्यक्ति जूते पहनकर अपनी दादी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करता हो, वह भारत माता का सम्मान कैसे करेगा?'

लीडर ऑफ पाकिस्तान प्रोपेगंडा हैं राहुल

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लीडर ऑफ ऑपोजीशन की जगह 'लीडर ऑफ पाकिस्तान प्रोपेगंडा' के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्‍होंने दावा किया कि राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार पाकिस्तान के नैरेटिव को बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि वैश्विक समुदाय और पाकिस्तान का डोसियर भी भारत की कार्रवाई की सफलता को स्वीकार करता है।

Advertisment
Advertisment