/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/UhBmeJ6spALCzXURYEbW.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। संजय राउत ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर पहली नजर में एक असफल ऑपरेशन है। राष्ट्रहित में विपक्ष इसका और अधिक राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत क्यों पड़ी? इसलिए क्योंकि आतंकियों ने हमारी 26 माता बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया।"
मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना(यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर पहली नजर में एक असफल ऑपरेशन है। राष्ट्रहित में विपक्ष इसका और अधिक राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत क्यों पड़ी? इसलिए क्योंकि आतंकियों ने हमारी 26 माता बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया..." pic.twitter.com/jcMu7tjTHy
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 27, 2025
अमित शाह जिम्मेदार हैं....
संजय राउत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर फेलियर है, लेकिन देश हित में हम विपक्ष के लोग इस पर ज्यादा बात नहीं कर सकते। संजय राउत ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए गृहमंत्री अमित शाह को दोषी ठहराया और कहा कि इसके प्रायश्चित के लिए गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए।
दुनियाभर में हो रही ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ
संजय राउत का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत सरकार अलग-अलग देशों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर का सच दुनिया को बता रही है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मित्र देशों में जा रहे हैं और 6-7 मई को भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बता रहे हैं। ऐसे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शिवसेना यूबीटी के नेता भी शामिल हैं। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का मकसद पाकिस्तान का आतंक परस्त चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब करना है। कई देशों के डिफेंस एक्सपर्ट भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर चुके हैं। लेकिन ऐसे समय में संजय राउत का बयान चौंकाने वाला है।
भारत का ऑपरेशन सिंदूर
पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। 6-7 मई की रात को भारत की मिसाइल स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। यह कार्रवाई 26 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। पहलगाम में हिंदू पुरुषों को मुख्य रूप से टारगेट किया गया था, जिससे कई महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया था। यही वजह रही कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। अब इसी कड़ी में सांबा में पोस्ट का नाम सिंदूर रखने का प्रस्ताव रखा गया है।
Operation Sindoor | Shivsena | Sanjay raut