/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/CWBq6HSpg01WizNmu2Aa.jpg)
"कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक खबर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि" - जीतन राम मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के मुंगेर जनसभा में दिए गए बयान के बाद मांझी के मंत्री पद को छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। चर्चा है कि मांझी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सीट न मिलने के कारण वे नाराज हैं। लेकिन मांझी ने इन सभी अटकलों पर स्पष्टीकरणदेते हुए इस मुद्दे पर विराम लगा दिया है। मंत्रीजी ने कहा है की उनके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है।
नहीं देंगे कैबिनेट से इस्तीफा
जीतन राम मांझी ने शोशल माडीयाXपर ट्वीट करके अपने दिए बयान को इस बात का स्पष्टीकरण दिया है और साथ ही उन्होने लिखा कि,“कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक खबर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि “जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी लिखा था की उन्होने मुंगेर की जनसभा को संबोधित करते हुए ये की थी कि आप लोग लेट कर रहें हैंऔर, जिसके कारण उनकी फ्लाइट छूट जाएगी और उनको कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा।
कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक ख़बर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि “जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफ़ा देंगे।”
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 21, 2025
जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि “आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा”…
जीतन राम मांझी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि चाहे कुछ भी दो जाए वे नेरेंद्र मोदी का कभी साथ नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि वे अभी देश और बिहार के हित के लिए कार्य कर रहें है। साथ ही विपक्ष को घेरते हुए वे बोले की विपक्ष भाजपा को बांटना चाह रहा है, इसीलिए उनके इशारे पर कुछ मीडिया वालों ने ऐसी भ्रमक खबरें प्रसारित की थी।
Delhi Election: प्रचार अभियान की धीमी रफ्तार से कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नाखुश
मुंगेर जनसभा में क्या बोले थे मांझी?
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने मुंगेर में एक जनसभा में अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ताकत दिखाने का ऐलान किया। दरअसल, जीतन राम मांझी को झारखंड विधानसभा चुनाव में कोई सीट नहीं दी गई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कोई सीट न मिलने पर नाराजगी जताई थी। वे कहते हैं कि सीटें मांगी नहीं, इसलिए मिली नहीं। यह अन्याय है।
Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को मिला बड़ा झटका, पूर्व MLA समेत 4 नेता BJP में शामिल