/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/HywIH9BkCQgIYsVWuFbB.jpg)
जयपुर,वाइबीएन नेटवर्क।
Advertisment
Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा में इंदिरा गांधी को 'दादी' कहने को लेकर बड़ा विवाद उठ खड़ा है। यह विवाद राज्यमंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी पर हुआ, जो बजट पर चर्चा करते समय सदन में दिए गए थे। उनके बयान के बाद कांग्रेस में उबाल आ गया। जिसके चलते विधानसभा में हंगामा हुआ। इस विवाद में कांग्रेस के छह विधायकों को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में रात गुजारी।कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध जताया और पूरे मामले में स्पीकर से टिप्पणी हटाने की मांग की।
Advertisment
राज्यमंत्री के इस बयान से हुआ विवाद
राज्यमंत्री अविनाश गहलोत ने बजट पर बोलते हुए कहा था, "इस बार भी आपने कामकाजी महिलाओं के छात्रावास की योजना का नाम अपनी 'दादी' इंदिरा गांधी के नाम पर रखा है। इसके बाद कांग्रेस ने इसे अपमानजनक मानते हुए कार्रवाई की मांग की। जब छह कांग्रेस विधायकों को निलंबित किया गया तो मामला और बढ़ गया। निलंबित विधायकों में गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीना, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हकीम अली खान और संजय कुमार शामिल हैं।
Advertisment
यह भी पढ़ें : India’s First Female Prime Minister: 'गूंगी गुड़िया' से कैसे आयरन लेडी बन गई थीं इंदिरा गांधी
विधानसभा अध्यक्ष का कर्तव्य है कि गरिमा बनाए रखें
Advertisment
विधानसभा में रात गुजारने को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कहते हैं, 'विधानसभा में सभी समान हैं, हम सभी और विधानसभा अध्यक्ष का कर्तव्य है कि गरिमा बनाए रखें। अध्यक्ष उन टिप्पणियों को हटाने का आदेश दे सकते थे, लेकिन आप जानबूझकर विपक्ष को भड़का रहे हैं। हमें पूरी रात यहां बितानी पड़ी।
उपमख्यमंत्री बोले कि विपक्ष ने बयान को गलत तरीके से लिया
राज्य के लोग सरकार की हठधर्मिता देख रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के व्यवहार की आलोचना की। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मंत्री ने इंदिरा गांधी के लिए 'दीदी' शब्द का इस्तेमाल किया था, जो सम्मानजनक था, लेकिन विपक्ष ने इसे गलत तरीके से लिया। मंत्री जोगाराम पटेल ने भी कहा कि मंत्री का बयान असंसदीय नहीं था और कांग्रेस को अपनी कार्रवाई पर खेद जताना चाहिए।
Advertisment