Advertisment

संडे को तय होगा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में अंतिम निर्णय

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भाजपा नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के वास्ते पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त को होने की संभावना है। 

author-image
Mukesh Pandit
PM MODI JP NADDA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भाजपा नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के वास्ते पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त को होने की संभावना है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को अधिकृत किया है। बैठकों का दौर भी चल रहा है।

नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त

इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। यदि विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है, जिसकी प्रबल संभावना है, तो नौ सितंबर को चुनाव होगा। राजग को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। मुकाबले की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है।

विपक्ष भी बना रहा है रणनीति

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन भी अपनी रणनीति तैयार कर रहा है। विपक्ष सत्तारूढ़ दल का मुकाबला करने के लिए किसी सशक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने की रणनीति पर काम कर रह है। हालांकि विपक्ष के पास एकजुट होने के बाद भी जीत के लायक नंबर नहीं है, लेकिन फिर भी वह अपनी ताकत को इस चुनाव के जरिए तौलना चाहता है। हालांकि अभी दोनों ही ओर से किसी एक नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है और कई नाम हवा में तैर रहे हैं।  

जानिए क्या है गणित

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में दोनों सदनों की प्रभावी संख्या 782 है। ऐसे में जो 392 वोट हासिल करेगा, वही जीतेगा। उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है। यहां उच्च सदन के मनोनीत सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं। 543 सदस्यीय लोकसभा में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट की एक सीट खाली है। वहीं 245 सदस्यीय राज्यसभा में 5 रिक्तियों को भरा जाना है। इस दृष्टि से अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनावों में सत्तारूढ़ एनडीए को स्पष्ट बढ़त हासिल है। राज्यसभा में 5 रिक्तियों में से 4 जम्मू-कश्मीर से और एक पंजाब से है। यहां के मौजूदा आप सदस्य संजीव अरोड़ा ने पिछले महीने हुए उपचुनाव में राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद सीट छोड़ दी थी।

एनडीए के लोकसभा में 293 सदस्य

Advertisment

बता दें कि लोकसभा में, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 542 सदस्यीय सदन में 293 सदस्यों का समर्थन हासिल है। सत्तारूढ़ गठबंधन को राज्यसभा में 129 सदस्यों का समर्थन मिला हुआ है। वैसे तो राज्यसभा में मौजूदा समय में प्रभावी संख्या 240 है। ये तब है जब मनोनीत सदस्य एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन में ही मतदान करें। इस तरह से कुल मिलाकर सत्तारूढ़ गठबंधन को 782 सदस्यों में से 422 सदस्यों का समर्थन मिला हुआ है। ये 782 संख्या दोनों सदनों की संयुक्त प्रभावी संख्या है। बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 68 के खंड 2 के मुताबिक, उपराष्ट्रपति के निधन, त्यागपत्र या पद से हटाए जाने या अन्य किसी कारण से होने वाली रिक्ति को भरने के लिए चुनाव, पद रिक्त होने के "यथाशीघ्र" कराया जाएगा।  Vice President controversy 2025 | Vice President Election 2025 | vice presidential election | Vice President India latest news not present in content,: Vice President Candidate 

Vice President India latest news Vice President controversy 2025 Vice President Election 2025 vice presidential election Vice President Candidate
Advertisment
Advertisment